रायपुर मंडी के तौलइया मजदूर हमाल संघ ने जताया देवजी के प्रति आभार, श्रीफल साल से किया सम्मान
1 min read- रायपुर ।
प्रत्येक वर्ष भांति इस वर्ष भी रायपुर मंडी में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जी का स्थापना एवं पूजा पूरा विधि विधान के साथ किया गया । कार्यक्रम में मुख्य जजमान के रूप में रायपुर मंडी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री देवजी भाई पटेल उपस्थित रहेl
- पूजा अर्चना पश्चात हाल ही में उच्च न्यायालय द्वारा रायपुर मंडी प्रागंण में प्रदेश सरकार द्वारा जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के निर्माण के लिए आवंटन पर स्थगन (रोक) लगने पर हमाल तौलईया मजदूर संघ से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क बनने के विरोध में सरकार से लड़ने वाले यानि उच्च न्यायालय के मुख्य याचिका दायर कर्ता देवजी भाई पटेल का जी का श्री फल एवं साल भेंट कर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान श्री देवजी भाई पटेल ने संघ के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि रायपुर के आसपास के किसानों के सुविधाओं के लिए एवं कृषि उपज खाद्यानों के खरीदी बिक्री के लिए बनाई गई ,सर्व सुविधा युक्त मंडी किसी भी हाल में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के लिए सरकार को नहीं देंगे , 1975 में किसानों सुविधा के नियत कम कीमत में लिए गए इस प्रागंण को किसी भी ज्वेलरी पार्क के लिए दिए जाना उचित नहीं है बल्कि इस मंडी का जीर्णोद्धार कर आवागमन के लिए रास्ता सुनिश्चित करे ताकि किसानों को मंडी आने जाने में किसी भी प्रकार की समस्या ना होl तौलैया, मजदूर ,हमाल संघ के पदाधिकरियों एवं कर्मचारियों ने मंडी प्रागंण को बचाने एवं जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क नहीं बनने देने के लिए मुख्य मंत्री के नाम पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल की ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हमारे सैकड़ों लोगो 3 पीढ़ी इस मंडी में रोजी मंजूरी करके अपना परिवार चला रहे है , यदि यह मंडी दूसरे जगह विस्थापित होती है तो सैकड़ों मजदूरों के हाथो से नौकरी छीन जाएगीl इस पर देवजी भाई पटेल ने कहा कि हमें हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े हम जाएंगे पर मंडी को किसी अन्य प्रयोजन या अन्य परिसर निर्माण हेतु नहीं देंगे ।