शिक्षक एक शिल्पकार से कम नहीं है : बैसाखू राम साहू
1 min read- शिक्षक दिवस
- मुड़ागांव (कोरासी)
आज दिनांक 05/09/2020 डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जयंती शिक्षक दिवस की शुभ अवसर पर शासकीय दैवीय संपद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम में कोविड-19 के बचाव हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षक दिवस मनाया गया। कोरोना काल में बच्चों को विद्यालय न आने के निर्देश के चलते इसका आयोजन शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा किया गया था।जिसमें मुख्य अतिथि मा. बैसाखू राम साहू पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद , अध्यक्षता श्री प्रकाश साहू अध्यक्ष , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ,विशेष अतिथि श्री रामकुमार साहू विधायक प्रतिनिधि व श्री रामगुलाल साहू महासचिव आई टी सेल कांग्रेस महासमुन्द लोकसभा के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में श्री बैसाखू राम साहू ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक एक शिल्पकार से कम नहीं है वो अपने शिष्यों को जिस प्रकार बनाना चाहे बना सकते हैं।जिसका जीता जागता उदाहरण आपके सामने प्रत्यक्ष स्कूल के प्राचार्य हैं।
उल्लेखनीय है कि शासकीय दैवीय संपद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम के प्राचार्य श्री अजीत सिंह जाट को श्री बैशाखू राम साहू जी ने शासकीय प्राथमिक शाला पाटसिवनी विकासखंड छुरा में पढ़ाया है।
सभी शिक्षकों का सम्मान करते हुए कहा कि हर शिक्षक अपने आप को ऐसे बनाये कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी गाँव, ब्लाक, जिले व राज्य स्तरीय लोग आपके अच्छाईयों को याद रखे | अपने संबोधन में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश साहू जी ने प्रथम गुरु माता को बताते हुए शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला.