बाल विहार विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर शिक्षिका सुमित्रा ने किया ध्वजारोहण
1 min read- मनीष कुमार शर्मा, मुंगेली
जगदलपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाल विहार विद्यालय जगदलपुर में तिरंगा शान से लहराया। शाला प्रबंधन ने गणतंत्र दिवस पर अपने-अपने अंदाज में देश की एकता और अखंडता अक्षुण रखने का संकल्प लेते हुए राष्ट्रीय पर्व को सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मनाया गया।
बता दें हर वर्ष इस खास मौके पर शाला परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण करने की परंपरा रही मगर इस वर्ष गणतंत्र दिवस में शाला प्रबंधन ने शिक्षिका श्रीमती सुमित्रा शर्मा के वर्षों से कार्यकुशलता व अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते रहने के चलते शिक्षिका श्रीमती सुमित्रा शर्मा से ध्वजारोहण कराने का निर्णय लिया गया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में यह पहला मौका रहा जब ध्वज फहराने के लिए विद्यालय परिवार की एक कर्मठ शिक्षिका श्रीमती सुमित्रा शर्मा का चयन किया गया। वें अपने कार्यकुशलता के साथ शाला परिवार में रहते हुए इस वर्ष ही रिटायर होने वाली है। शिक्षिका सुमित्रा शर्मा के पुत्र आशीष शर्मा ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन की सूची में प्रदेश स्तर पर रहने के साथ ही साथ बाल विहार विद्यालय का नाम भी रोशन कर चुका है।