Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्षकों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृित्त होने पर मैनपुर बीईओ चन्द्रशेखर मिश्रा को दी बिदाई

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर ब्लाक के समस्त संकुल समन्वयक एवं प्राचार्य द्वारा साल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया

गरियाबंद। मैनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा की सेवानिवृत्ति होने पर मैनपुर ब्लाक के समस्त प्राचार्य, संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों द्वारा शासकीय बालक माध्यमिक शाला अमलीपदर में आज शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समस्त शिक्षको द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा के सेवानिवृत्ति होने पर साल, श्रीफल, गुलदस्ता भेंट कर सह सम्मान विदाई दी गई। इस दौरान विकासखण्ड के नया शिक्षा अधिकारी महेश पटेल, बीआरसीसी एस के नागे एवं स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा ने कहा कि उन्होंने मैनपुर ब्लाक में शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के लिए हर संभव प्रयास किया और यथा संभव जो भी समस्याएं शिक्षक और विद्यालय से संबंधित उनके सामने आया उसका समाधान करने का प्रयास किया। उन्होने अपने सभी साथियों अधिकारियों,शिक्षको के प्रति अभार जताते हुए कहा- सेवाकाल के दौरान मुझे जो आप लोगों का सहयोग मिला उसे मैं जीवनभर याद रखूंगा।

बीआरसीसी एक के नागे ने सेवानिवृत्त बीईओ श्री मिश्रा की कार्यशैली की सरहाना करते हुए कहा हमेशा अपने विनम्र स्वभाव एवं कर्तव्य निष्ठ अधिकारी के रूप में अविस्मरणीय रहेगा उन्होने कहा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकारी एवं शिक्षक कभी रिटार्यर नही होते बल्कि सरकारी प्रवधान के अनुसार सेवानिवृत्त होते है। समाज में हमेशा उनकी मार्गदर्शन की आवश्यकता रहती है इसलिए हमारा मानना है कि सेवानिवृत्त के साथ समाज की जिम्मेदारीयां बढ़ जाती है। प्राचार्य गोविंद पटेल ने कहा श्री मिश्रा सभी शिक्षको को एक सुत्र में पिरोह कर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य किए है। इस मौके पर प्रमुख रूप से संकुल समन्वयक सुभाष पांडेय, मुकेश ठाकुर, गोविंद पटेल,भानु प्रताप सिंह राठौर सरोज सेन, प्रताप सिंह टोप्पो अनंत राम , किशोर मिश्रा, तुपेश मिश्रा, भूषण,भागीरथी नागेश, जगजीवन, रमेश राजपुत, संजय, खन्ना रामटेके, राशिद बेग,संतोष ध्रुव, रामेश्वर नागेश, डोमार साहू, नरेंद्र दीवान, राजेश दौरा, सुनील सूर्य वंशी, दिनेश नेताम, टेक राम साहू प्राचार्य वरुण चक्र धारी, देवशरण साहू भूपेंद्र तिवारी, देवानंद,वासुदेव, आलोक राव, संजय साहू,विष्णु राम भेषले, दुर्याेधन मांझी एवं बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित थे।