शिक्षक देश एवं समाज के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं – गुलाम मेमन
- शिक्षक दिवस पर मैनपुर में कांग्रेस के नेताओं ने शिक्षको के घरो में जाकर किया सम्मान।
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पुरे विकासखण्ड क्षेत्र में आज पांच सितम्बर पूर्व राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया, और अपने गुरूओं शिक्षकों का सम्मान कर उनका पैर छुकर आशीर्वाद लिया। कोरोना संक्रमण के चलते कांग्रेस के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के महामंत्री गुलाम मेमन के नेतृत्व में सेवा निवृत्त हो चुके. शिक्षको व क्षेत्र के कई शिक्षकों के घरों में आज कांग्रेस के स्थानीय नेता कार्यकर्ता पहुचकर शिक्षकों को साल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया. और उनसे आशीर्वाद लिया ग्राम गौरघाट निवासी लगभग 90 वर्षीय शिक्षक सोनसाय ध्रुव , हरदीभाठा में सेवा निवृत्त शिक्षक धनसाय सोनवानी, मैनपुर शिक्षक मनोहर राजपुत, संतोष मरकाम व कई शिक्षकों को कांग्रेस के जिला महामंत्री व स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने साल श्रीफल से सम्मान किया.
इस दौरान मैनपुर में पूर्व राष्ट्रपति स्वः डाॅ डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया, इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के महामंत्री गुलाम मेमन ने कहा राष्ट्र निर्माण मे शिक्षको की भूमिका अहम है स्कूल के भीतर शिक्षित मानव संसाधन तैयार कर वे देश की दिशा और दशा बदलते है. आदि काल से गुरूजनो को सम्मान देने की परंपरा भारत वर्ष मे रही है वास्तव मे शिक्षक छात्रो को ज्ञान प्रदान कर उन्हे प्रगति के पथ पर अग्रसर करता है. श्री मेमन ने आगे कहा शिक्षक देस एंव समाज के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भुमिका निभाते है। इस दौरान सेवा निवृत्त शिक्षक धनसाय सोनवानी ने कहा कि सभ्य समाज की स्थापना मे शिक्षक लगातार छात्रहित मे उर्जा का संचार करते है.
डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति जैसे ओहदे पर रहते हुए अपने जन्म दिवस को शिक्षको के सम्मान मे शिक्षक दिवस के रूप मे निर्धारित कर शिक्षको का सम्मान उंचा किया है। शिक्षक सोनसाय ध्रुव ने कहा शिक्षको का सम्माान और उनके प्रति आस्था वास्तव मे समाज के चरित्र निर्माण के लिये आवश्यक है शिक्षक स्कूलो मे छात्रो के चरित्र निर्माण व ज्ञान अर्जन मे अपनी महती भूमिका निभाते है। शिक्षक मनोहर राजपुत ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डाॅ राधाकृष्णन् एक शिक्षक के साथ साथ जाने माने दार्शनिक थे वह कठिन विषय को भी अपनी शैली से सरल रोचक और प्रिय बना देते थे.
भारत रत्न डाॅ राधाकृष्णन् जैसे विद्वान चिंतक और प्रध्यापक का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर पुरा शिक्षा जगत गौरवान्वित है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस के महामंत्री गुलाम मेमन, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के सचिव रामकृष्ण ध्रुव , मिडिया प्रभारी पुरन मेश्राम, कांग्रेस नेता हिमांशु रामटेके, विरेन्द्र श्रीवास्तव, चंदन पटेल, मनीष पटेल, लिबास पटेल, जगदीश नागेश, सुनिल बाम्बोडे, त्रिभुवन पटेल, त्यागी नेताम, शैलेन्द्र ध्रुव , शेख खल्लील खान, आयुब रजा, नरेन्द्र कुमार, चतुर यादव, पिलेश्वर सोरी, रामसिंह नागेश सहित कांग्रेस नेता व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे ।