Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुजा अर्चना कर शिक्षकों का किया सम्मान

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • शिक्षक देश एंव समाज के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं – रामजी तिवारी

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पुरे विकासखण्ड क्षेत्र में आज पांच सितम्बर को पूर्व राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया। और अपने गुरूओं शिक्षकों का सम्मान कर उनका पैर छुकर आशीर्वाद लिया, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मैनपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र की पुजा अर्चना किया गया और कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शिक्षक रामजी तिवारी, टीकम कपील, चित्रसेन पटेल आदि शिक्षको को श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया, और उनसे आशीर्वाद लिया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक रामजी तिवारी ने कहा राष्ट्र निर्माण मे शिक्षको की भूमिका अहम है स्कूल के भीतर शिक्षित मानव संसाधन तैयार कर वे देश की दिशा और दशा बदलते है। आदि काल से गुरूजनो को सम्मान देने की परंपरा भारत वर्ष मे रही है वास्तव मे शिक्षक छात्रो को ज्ञान प्रदान कर उन्हे प्रगति के पथ पर अग्रसर करता है। श्री तिवारी ने आगे कहा शिक्षक देश एंव समाज के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भुमिका निभाते है।
इस दौरान सेवा निवृत्त शिक्षक टीकम कपील ने कहा कि सभ्य समाज की स्थापना मे शिक्षक लगातार छात्रहित में उर्जा का संचार करते हैं। डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति जैसे ओहदे पर रहते हुए अपने जन्म दिवस को शिक्षकों के सम्मान मे शिक्षक दिवस के रूप में निर्धारित कर शिक्षको का सम्मान उंचा किया है।

शिक्षक चित्रसेन पटेल ने कहा शिक्षको का सम्मान और उनके प्रति आस्था वास्तव मे समाज के चरित्र निर्माण के लिये आवश्यक है शिक्षक स्कूलो मे छात्रो के चरित्र निर्माण व ज्ञान अर्जन मे अपनी महती भूमिका निभाते है।

इस मौके पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष भोला जगत, आदिवासी जिला कांग्रेस अध्यक्ष खेदू नेगी, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, युवा कांग्रेस मैनपुर शहर अध्यक्ष शाहिद मेमन, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, ब्लाॅक कांग्रेस सचिव गेंदू यादव, मयाराम यादव, नंदकिशोर पटेल, रामसिंह नागेश आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *