हाथियों का दल मुख्य मार्ग को पार कर मैनपुर वन परिक्षेत्र में डाला डेरा, लूठापारा, धोबीपारा, खोलापारा के जंगल में हाथियों का दल मौजूद
1 min read- वन विभाग लगातार ग्रामीणाें को जंगल नहीं जाने का कर रहे है अपील, ग्रामीणों में भारी दहशत
- रामकृष्णध्रुव मैनपुर
मैनपुर – हाथियों का दल लगातार वन परिक्षेत्र नवागढ और धवलपुर में विचरण करने के बाद होली पर्व के दिन सिकासार मुख्य मार्ग को एक बार फिर पार कर वन परिक्षेत्र मैनपुर के जंगलो में पहुच गया है, तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 15 किलोमीटर की दुरी पर हाथियों का दल मौजूद है और हाथियों के दल मे दो नन्हे शावक भी है, जिसके चलते हाथियों का दल काफी आक्रमक नजर आ रहा है। अपने रास्ते में आने वाले पेड पौधों और किसानों के फसलों को चैपट करते हाथियों का दल लगातार क्षेत्र के जंगल में पिछले एक सप्ताह से विचरण कर रहा है। इस दल में होली से पहले 13 हाथियों का दल था बिछडे दो हाथी और मिल गये है,अब हाथियों के दल में कुल 15 हाथी हो गये है। वैसे भी लगभग एक पखवाडा पूर्व हाथी दो दलो में बट गये है, जिसमें एक दल धमतरी जिला के सीमा पर लगातार अपनी उपस्थिति दे रहा है और दुसरा दल जिसमें दो नन्हे शावक है।
यह दल मैनपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम लूठापारा, धोबीपारा, खोलापारा के कक्ष क्रमांक 890,898 और 891 में लगातार विचरण कर रहे हैं। हाथियों के दल एक बार फिर मैनपुर वन परिक्षेत्र में आ जाने से क्षेत्र के ग्रामीणो में भारी दहशत देखने को मिल रही है। ग्रामीण महुआ सीजन होने के बावजूद वनोपज महुआ संग्रहण करने जंगल की तरफ तो दुर खेत और नदी किनारे तक नही जा पा रहे हैं। आज शाम पांच बजे के आसपास हाथियों का दल धोबीपारा के आगे पैरी नदी में अठखेलिया करते नजर आए और नदी किनारे हाथियों का दल डेरा जमाए हुए हैं।
बांस के पौधे इनके लिए बेहतर साबित हो रहा है, बांस के जंगल में हाथियों का दल लगातार दबिश दे रहे हैैं, वही दुसरी ओर हाथी मित्रदल व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार हाथियों के दल पर नजर रखे है, और ग्रामीणो को अकेले जंगल की तरफ नही जाने की अपील कर रहे हैं।
क्या कहते है वन अफसर
मैनपुर विभाग मैनपुर के एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद सोरी ने बताया कि हाथियों का दल नवागढ़, धवलपुर वन परिक्षेत्र को पार कर मैनपुर के वन परिक्षेत्र में पहुंच गये है और 15 की संख्या में हाथी दल में मौजूद है। वन विभाग द्वारा ग्रामीणाें को जंगल की तरफ सुरक्षा की लिहाज से आने जाने के लिए मना किया जा रहा है।
राजेन्द्र सोरी एसडीओ मैनपुर