Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाथियों का दल नेशनल हाईवे मैनपुर गरियाबंद मार्ग में रात 9 बजे डाला डेरा, एक घंटे तक दोनों तरफ लगा रहा वाहनाें का काफिला

  • हाथियों के दल गांव में न घुसे इसलिए ग्राम के युवा आधी रात तक बजाते रहे गांव के सीमाओं में बाजा, मैनपुर और हरदीभाठा के नजदीक हाथियों ने दी फिर एक बार दबिश
  • पहली बार पहुंचा हाथियों के दल साल्हेभाठ के जंगल मेंं, दर्जनभर गांवों में भारी दहशत
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – गरियाबंद वन मंडल के वन परिक्षेत्र मैनपुर में पिछले चार पांच दिनाें से 15 हाथियों के दल लगातार विचरण कर रहे हैं। कल शनिवार देर शाम समाचार लिखे जाने तक हाथियों के दल गिरहोला और देहारगुडा के जंगल में विचरण कर रहे थे लेकिन रात 9 बजे के आसपास अचानक हाथियों के दल ने मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे मार्ग 130 सी मैनपुर से दो किलोमीटर दुर गौरघाट एफसीआई गोदाम के सामने पहुंच गये। हाथियों के दल नेशनल हाईवे को पार करने में लगभग पौन घंटा का समय लग गया तब तक दोनों तरफ नेशनल हाईवे में वाहनाें की काफिला लग गई। हाथियों के दल मैनपुर के नजदीक पहुंचने की जानकारी लगते ही ग्राम छुईहा, गोपालपुर, गौरघाट, साल्हेभाठ, कोदोभाठ सहित दर्जन भर ग्रामो में ग्राम के युवाआें ने रात में मशाल लेकर गाजे बाजे के साथ गांव के सीमाओं में मशाल जलाकर बाजा बजाते रहे।

ग्रामीणों का मानना है कि बाजा बजने से हाथियों का दल गांव के तरफ नहीं आता जिसके कारण आधी रात तक ग्रामीणों को गांव के सीमाओं में बाजा बजाते देखा और सुना गया। बहरहाल 15 हाथियों के दल में दो नन्हे शावक भी है और इन हाथियों के दल ने नेशनल हाईवे 130 सी को पार करने से पहले ग्राम गौरघाट में किसान साधुलाल, कांशीराम, सरपच खेलन दीवान, रामलाल, चन्दुलाल, श्यामलाल के धान के फसलों को जमकर नुकसान पहुंचा और खेतों में फसलों को बुरी तरह रौंद डाला। ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान ने बताया कि गौरघाट एफसीआई गोदाम के पास खेत में हाथियों का दल शनिवार को रात 8ः30 बजे ही पहुंच गया था। हाथियों के दल पहुंचने से इसकी सुचना तत्काल आसपास के गांव में दिया गया और लेागो को अपनी सुरक्षा को देखते हुए घर से बाहर नहीं निकलने की अपील किया गया।

इस दौरान हाथियों के दल ने आधा दर्जन किसानों के धान के फसलों को ज़हां नुकसान पहुंचाया उसके बाद हाथियों के दल नेशनल हाईवे मार्ग को लगभग 09 बजे के आसपास पार करने के लिए एफसीआई गोदाम के पास सडक में खडा हो गया, जिसके कारण दोनों तरफ वाहनाें की काफिला लग गई और लगभग पौन घंटे तक हाथियों के दल ने नेशनल हाईवे 130 को पार कर एफसीआई गोदाम पीछे किसानों के बाडियों व खेतो में नुकसान पहुंचाया।

दल से निकलकर तीन हाथियों ने मैनपुर के शीतला मंदिर जो मैनपुर नगर सीमा पर और हरदीभाठा के सीमा तक पहुंचकर अपनी उपस्थित कर अहसास कराया ग्राम छुईहा जंगल से सागौन प्लांटेसन होते हुए हाथियों का दल रात 12 बजे के आसपास गोपालपुर पहुंचा और गोपालपुर से साल्हेभाठ के जंगल में तीन बजे के आसपास हाथियों का दल पहुंचा। कक्ष क्रमांक 1051 में हाथियों के दल ने आज दिनभर डेरा डाले रहा। महत्वपूर्ण यह देखने को मिल रही है कि यह हाथियों का दल पहली बार नया मार्ग गौरघाट नेशनल हाईवे को क्रास कर गोपालपुर साल्हेभाठ के जंगल के तरफ पहुंचे है और दिनभर हाथियों का दल जंगल में ज़हां पर पानी की सुविधा हो वंहा डेरा डाले रहते है और रात 08 बजे के बाद आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं। बहरहाल हाथियों के दल के अचानक मैनपुर के नजदीक पहुच जाने से ग्राम मैनपुर, हरदीभाठा, भाठीगढ, भटगांव, गढियाभाठा, गोपालपुर, साल्हेभाठ, कोदोभाठ, छुईहा, गौरघाट, देहारगुडा, गिरहोला, आमागुडा सहित लगभग एक दर्जन से अधिक ग्रामों में भारी दहशत देखने को मिल रही है।

इन ग्रामो में इन दिनों धान की फसलों की कटाई कार्य युध्द गति में चल रहा है, किसान फसल की रखवाली के लिए रात मे ,खेतो में रहते है, लेकिन हाथियों के दल के पिछले तीन चार दिनों से क्षेत्र में आ जाने से किसान फसल रखवाली करना छोड दिये है भगवान भरोसे खेतो में धान के फसलो को छोड़ दिये है ।

वन विभाग लगातार गांव में कर रहे हैं मुनादी

हाथियों के दल पर लगातार निगरानी रखने एंव वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी , वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम, वन अमला एंव हाथी मित्रदल के साथ हाथी प्रभावित ग्रामो में पहुंचकर लेागों से अपील कर रहे हैं कि अपनी सुरक्षा को देखते हुए जंगल की तरफ न जाए, और घर के बाहर रात में अकेले न निकले। साथ ही हाथियों के गतिविधियाें पर वन विभाग द्वारा लगातार नजर रखी गई है।वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम ने बताया कि हाथियों का दल आज साल्हेभाठ कोदोभाठ के जंगल में दिनभर डेरा डाले रहा। हाथियों का दल किस तरफ रात को बढेगा उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है क्योंकि आगे यदि हाथियों का दल यदि आगे बढ़ता है तो वह अपने सडक पैरी उदगम भाठीगढ गोबरा होते हुए नगरी धमतरी जिला के तरफ भी जा सकता है। बहरहाल वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीत मरकाम ने लोगो से अपील किया है कि अपनी सुरक्षा को देखते हुए हाथियों से दुर रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...