दसपुर में तेन्दुआ का आंतक, लगातार चार मवेशियों को बना चुका है अपना शिकार
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 38 किलोमीटर दुर जोबा दसपुर में पिछले 15 दिनाें से तेन्दुआ ने आंतक मचा रखा है। जंगल वनोपज संग्रहण करने जाने वाले ग्रामीणाें ने तेन्दुआ के पैर के निशान को देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दिया भी गया है।
पिछले 15 दिनाें के भीतर 04 मवेशियों को तेन्दुआ ने अपना शिकार बनाया है। दो दिन पहले ओम ध्रुव दसपुर निवासी के एक मवेशी को गांव के नजदीक ही शाम के समय तेन्दुआ ने अपना शिकार बनाया। इन दिनों तेन्दुआ के आंतक के चलते ग्राम दसपुर और आसपास के गांव के लोगों में दहशत देखने को मिल रही है।
सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभार जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव ने बताया कि ग्राम दसपुर व आसपास गांव के लोग इन दिनाें लगातार तेन्दुआ के आंतक से दहशत में है। शाम होते ही तेन्दुआ गांव के नजदीक पहुंच रहा है और तेन्दुआ की आवाज ग्रामीणाें को सुनाई दे रहा है। ग्रामीणाें ने अपने मवेशियों और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे है। श्री नरेन्द्र ध्रुव ने आगे बताया इस मामले की जानकारी वन विभाग को भेज दी गई है।