उत्तर प्रदेश में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 मई तक रद्द, 10-12वीं के स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे
1 min readलखनऊ। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षा टल गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आनन-फानन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बैठक कर यह निर्णय लिया कि उत्तर प्रदेश के दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 मई तक रद्द की जाती है। और 12वीं तक के स्कूल भी 15 मई तक बंद रहेंगे। खुद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसका ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि मई में नई तारीखों पर विचार किया जाएगा। 15 मई तक 10-12वीं के स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।
मध्य प्रदेश और हरियाणा सरकार ने भी करो ना के प्रकोप को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को 1 महीने तक के लिए रद्द कर दिया गया है। परीक्षाओं को लेकर 15 मई तक बैठक आयोजित कर निर्णय लिया जाएगा कि कब परीक्षाएं होंगी।
को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर कहा है कि 1 दिन में 200000 से अधिक मामले आए हैं जो अभी तक के सबसे भयावह आंकड़े हैं। इस कोरोना महामारी में 1 दिन में करीब 1309 की जान दी गई है यह देखते हुए प्रदेश भर में देशभर के स्कूलों को 1 महीने के लिए बंद करने का आदेश दिया जा रहा है।