उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र के ग्रामो में हाथियों का आंतक, ग्रामीणों में भारी दहशत
1 min read- हाथियों का दल 15-20 की संख्या, डुमरघाट के जंगल में डाले हैं डेरा
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – टाईगर रिजर्व क्षेत्र के उदंती अभ्यारण्य के ग्रामो में इन दिनाें हाथियों के आंतक से गांव के लोगो में भारी दहशत देखने को मिल रहा है। हाथियों के इस दल में 15-20 की संख्या में जंगली हाथी जिसमें तीन नन्हे शावक और मादा हाथी होने की जानकारी मिली है। यह हाथियों का दल कल सुबह ही नेशनल हाईवे को पार कर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र तौरेंगा के डुमरघाट ग्राम के तरफ रूख किया था। डुमरघाट ग्राम में भी खेतो के किनारे किसानों के द्वारा निर्माण किये गये झोपडियों को हाथियों के दल के द्वारा तोड़ फोड़ किया गया है।
साथ ही सौर सुजला योजना के तहत लगाये गये सौर प्लेट को भी क्षतिग्रस्त किया है। हाथियों का दल आज दिनभर डुमरघाट के नजदीक झुलका नदी में डेरा डाले हुए है। वन विभाग व हाथी मित्रदल के अमला लगातार हाथियों के गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। बहरहाल उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के ग्रामो में इन दिनों जंगली हाथियों के दबिश से लोगो में भारी दहशत देखने को मिल रहा है। वन विभाग का अमला लगातार गांव गाव पहुचकर ग्रामीणाें को अकेले जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील किया जा रहा है, तो वही दुसरी ओर हाथियों का दल दिन भर नदी किनारे आराम करने के बाद शाम होते ही आगे बढते जा रहे हैं।
हाथियों के दल अब डुमरघाट से पहाडी के उपर बसे नारीपानी कंवरआमा या फिर फुलझर के तरफ बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते वन विभाग के अमला द्वारा इन ग्रामो में पहुंचकर पहले से ही ग्रामीणाें को हाथियों से दुर रहने और अपनी सुरक्षा को देखते हुए घर से बाहर नही निकलने की अपील कर रहे है।
क्या कहते है वन विभाग के अधिकारी
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र तौरेगा के अधिकारी मिलन राम वर्मा ने चर्चा में बताया कि हाथियों के दल में 15-20 की संख्या में हाथी है और तीन नन्हे शावक होने के कारण यह दल आक्रमण नजर आ रहा है। धान के फसलों को रौंदते हुए हाथियों के दल बढ रहा है। दिन में हाथियों का दल पहाड किनारे या नदी नाला में विश्राम करने के बाद सुर्य ढलते ही रात को गांव के तरफ पहुच रहे है, श्री वर्मा ने बताया कि लगातार वन विभाग द्वारा ग्रामीणाें की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हे जंगल की तरफ अकेले नहीं जाने और को घर से बाहर नहीं निकले की अपील कर रहे हैं ।