मैनपुर में आवारा कुत्तों का आंतक – 17 लोगों को कुत्तों ने बुरी तरह काटा
- दो बच्चों की स्थिति गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित आसपास ग्रामो के लोग इन दिनोें अवारा कुत्तों के आंतक से भारी भयभीत हो गये हैं। पिछले 48 घंटो के भीतर 17 लोगो को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह कांटा है, जिसमें स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा शामिल है, जिसके कारण नगर के पालक अपने छोटे छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। वही दुसरी ओर जिम्मेदार लोग इस तरफ थोडा भी ध्यान नही दे रहे हैं जिसके चलते लोगो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। कुत्तों ने दो स्कूली बच्चों को इतना बुरी तरह से काटा है कि उन्हे जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर करना पड़ा है। आज मंगलवार दिनभर लोगों में आवारा कुत्तों को लेकर बेहद दहशत देखने को मिल रहा है।
- मुनादी करवा कर लोगों को दिया जा रहा है सूचना
आवारा कुत्तों के द्वारा एक दर्जन से ज्यादा लोगों को काटने के बाद राजस्व विभाग द्वारा तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कोटवार के माध्यम से गांव में मुनादी करवा कर लोगों को आवारा कुत्तों से सावधान रहने के लिए सूचित किया जा रहा है।
- क्या कहते हैं एसडीएम
मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा ने चर्चा करते हुए कहा कि आवारा कुत्तो के द्वारा लगातार मैनपुर व आसपास के लोग शिकार हो रहे है, स्कूली बच्चों पर ज्यादा हमला कर रहे है आसपास के ग्राम पंचायतों के सचिवों का बैठक बुलाया हुॅ जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा उन्होने कहा कि बहार से यदि कोई भी कुत्ते लाकर इस क्षेत्र में छोड रहे है उसे पकडकर पुलिस के हवाले करें, सख्त कार्यवाही किया जायेगा।