करोड़ों की लागत से निर्माण किऐ गये अमाड डायवर्सन में दरारों को देख जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर नाराज
- भ्रष्ट्राचार को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष का रुख साफ, ठेकेदार को शय देकर भ्रष्ट्राचार को अंजाम देने वाले अधिकारियों पर होनी चाहिए कारवाई
- जिला पंचायत अध्यक्ष ने अमाड डायवर्सन में हुऐ भ्रष्टाचार की जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच करवाने का किया आग्रह
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
गरियाबंद – किसानों के हित में तैयार किये गए शासन की महत्वपूर्ण योजना अमाड़ डायवर्शन में किये गए भ्रष्टाचार को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने बहुत ज्यादा नाराज़गी व्यक्त की है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि किसी भी शर्त में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में श्रीमती ठाकुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर अमाड़ डायवर्शन में किये गए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरिय जांच करवाने का आग्रह किया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जिक्र किया है कि रविवार को उन्होंने अमाड़ डायवर्शन के तहत बनाये गए कटाफ़ के साथ ही अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। वही निरीक्षण के दौरान उन्हें दिखा की कटाफ़ में भी दरारें पड़ गयी है। वही जगह जगह पानी निकासी के लिए बनाए गए पुलिया में भी दरारें दिखाई पड़ रही है। इसी के साथ ही दौरे के दौरान ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत करवाया था कि 16 करोड़ की लागत से तैयार किये गए डायवर्शन में लोकल गिट्टी का ज्यादा ईस्तेमाल किया गया है। वही तय मानक के अनुरूप मटेरियल भी नही डाला गया है। इसी के चलते ही साल भर में ही घटिया और स्तरहीन निर्माण की पोल खुल गयी है।
वही काम को देखकर और ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद नाराज़ जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों को आस्वस्त किया था कि वे इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाएंगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगी।