गैंग रेप के आरोपियों को घटना के 24- 48 घण्टों में किया गया गिरफ्तार
1 min read- गरियाबंद पुलिस की बड़ी कामयाबी
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
विवरण- श्रीमान पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम.अवस्थी, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय डॉ. आनंद छाबडा के आदेशानुसार राज्य में महिला संबंधी अपराध की रोकथाम करने लगातार दिशा-निर्देश पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री संतोष महतो, श्री सुखनंदन राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्गदर्शन में थाना राजिम के अपराध क्रमांक 186/21 धारा 376डी, 366,506 भादवि के मामले में आरोपी पप्पू ऊर्फ नारायण सोनकर द्वारा पीडिता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया हैं।
प्रार्थिया पीडिता के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया था। प्रकरण के आरोपी पप्पु ऊर्फ नारायण सोनकर घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसे मुखवीर लगाकर पताशाजी करने से पता चलने पर रेड कार्यवाही कर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। प्रकरण मे अन्य आरोपीयो 1. तिजेश सोनकर पिता अशोक सोनकर उम्र 23 वर्ष सा0 वार्ड क्रं 13 सतनामी पारा राजिम 2. शंकर सोनकर पिता लच्छु सोनकर उम्र 21 वर्ष सा0 वार्ड क्रं 14 फिंगेश्वर रोड राजिम थाना राजिम जिला गरियाबंद को घटना दिनांक के बाद मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है। प्रकरण के आरोपी पप्पु ऊर्फ नारायण सोनकर पिता श्यामलाल सोनकर उम्र 35 वर्ष सा0 दमौवापारा थाना राजिम जिला गरियाबंद को आज दिनांक 10-08-2021 को गिरफ्तार किया गया हैं।
मामला अजमानतीय होने से रिमाण्ड फार्म तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। घटना में पप्पू उर्फ़ नारायण सोनकर मुख्य आरोपी है जो पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया है तथा 2 आरोपी उनका साथ दिए है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल , उनि0 रामेश्वरी बघेल सउनि छबिल टांडेकर प्र०आर० जीवन साहू आर0 भुपेन्द्र प्रताप सिंह, टेमन दुबे, तुलसी निषाद, रेखराम, राजेश ध्रुव महिला आर0 सालिका खुटे का उल्लेखनीय योगदान रहा।