Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनसमस्या शिविर में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा के भीतर समाधान किया जाये – श्रीमति रोक्तिमा यादव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मैनपुर में विकासखण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों ने कई समस्याओं से कराया अवगत

मैनपुर। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड तहसील मुख्यालय मैनपुर में आज रविवार को ब्लाॅक स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अफसरो को अपनी समस्याओं से अवगत कराने विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्थ वनांचलो से बडी संख्या मे ग्रामीण मैनपुर पहुंचे थे। गरियाबंद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति रोक्तिमा यादव सुबह 11 बजे शिविर में पहुंचे और सबसे पहले शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये सभी स्टालो का निरीक्षण किया, साथ ही उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जितने भी आवेदन मांगपत्र शिविर में प्राप्त हो रहा है सभी आवेदनों और मांगपत्रो को गंभीरता के साथ समाधान किया जाये।

इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के वरिष्ठ आदिवासी नेता दलसुराम नेताम एवं जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुपम आशीष टोप्पो, तहसीलदार वसीम सिद्दकी, मनरेंगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर एवं स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

आम जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण ही शिविर का उददेश्य – रोक्तिमा यादव

आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और निराकरण के उद्देश्य से आज मैनपुर के जनपद पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में ब्लाॅक स्तरीय जन समस्या निवारण का आयोजन किया गया, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिविर में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन लंबित ना हो साथ ही राशन कार्ड जैसे समस्याओं का भी समाधान एक सप्ताह के भीतर करके अधिकारी अवगत कराए, उन्होने कहा धान खरीदी केन्द्र में किसानो को कोई परेशानी न हो और जितने भी आवेदन इस शिविर में प्राप्त हुआ है सभी आवेदनो का निराकरण समय सीमा के भीतर किया जाये। शिविर में ग्राम पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, क्रेडा विभाग, पीएचई विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, प्रधानमंत्री सड़क योजना, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागो को 95 आवेदन प्राप्त हुए।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने पुनेश्वर साहू सहायक शिक्षक का व्यवस्था समाप्त कर मूल शाला में वापसी की मांग किया

शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव के नेतृत्व में मैनपुर नगर के पालको ने गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के नाम शिविर में एक आवेदन दिया है जिसमें मांग किया गया है कि शासकीय प्राथमिक शाला मैनपुर की दर्ज संख्या 65 है लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यहां पदस्थ सहायक शिक्षक पुनेश्वर साहू को व्यवस्था के नाम पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय राजिम भेज दिया गया है जिससे तहसील मुख्यालय मैनपुर विद्यालय में पढ़ाई प्रभावित हो रही है वही प्राथमिक शाला मैनपुर का दो शिक्षक पूर्व से ही स्वामी आत्मानंद विद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर है एवं वर्तमान में जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद द्वारा फिर एक शिक्षक पुनेश्वर साहू का व्यवस्था आत्मानंद विद्यालय राजिम कर देना समझ से परे है जल्द ही इस शिक्षक को मूल शाला में भेजने की मांग किया है।

शिविर में प्रमुख रूप से उपस्थित थे
बीईओ आर.आर सिंग, बी.आर.सी.सी एस.के नागे, बीएमओ गजेन्द्र धु्रव, वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीत मरकाम, कृषि अधिकारी भावेश शाडिल्य, डाॅ योगेश नायक, एस के पटेल, भरत साहू, कुमारी साहू, के पी वर्मा, नंदलाल देव, दिनेश्वर नेताम, अमरसिंह ठाकुर, विमल सिन्हा, के के चंद्राकर, गुप्तेश्वर साहू, जितेन्द्र चंद्राकर, मोहित साहू, संजय यादव, संजीव कुमार बंजारे, आरती यादव, संजय साहू, मुकेश निषाद, चेतनलाल ध्रुव, चंद्रकिशोर नेताम, हिमांचल साहू, हितेश नागेश, श्यामा नागेश, लोकेश सांडे, ईशुलाल पटेल, प्रेम ध्रुव, दसरू जगत, संतोष गुप्ता, देवीसिंह मांझी, भुवन वर्मा एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।