हनुमान जन्मोत्सव पर ग्राम झरगांव में विशाल शोभायात्रा जय जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा क्षेत्र
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- हनुमान जन्मोत्सव पर झरगांव में विशेष पूजा अर्चना शोभायात्रा में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर
मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम झरगांव मे हनुमान जन्मोत्सव का पर्व काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान हनुमान मंदिर मे विशेष पूजा अर्चना के पश्चात अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। आसपास ग्रामो के लगभग तीन हजार से ज्यादा लोग कार्यक्रम में पहुंचे जहां भंडारा और प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में शामिल होने जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर भी पहुंचे।
उन्होने विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र मे सुख शांति समृद्धि खुशहाली के लिए प्रार्थना किया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिससे पूरा गांव का माहौल धार्मिकमय हो गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, सरपंच तुकाराम पाथर, दुर्योधन पाथर, देव पुजारी, हेमनाथ पाथर, यजमान, सदानंद मांझी, चंद्रयास मांझी, तुलसी पाथर, खेलन नायक, मोहन नागेश, धनसिंग, हरलाल नायक, देवेन्द्र सिंह, धनंजय नागेश, सहदेव, विरेन्द्र पुजारी, प्रवीण नागेश, चंचल, खेमसागर, अरूण, जितेन्द्र, परमेश्वर, राजेश, योगेन्द्र, भोज मांझी, मुक्तेश्वर नागेश, लखपति पुजारी, लक्ष्मण चक्रधारी, खिलेश नेताम, पृथ्वीराज, कृष्णा चक्रधारी, प्रेमा पाथर, ममता पाथर, लक्ष्मी सिन्हा, डिलेश्वरी, पूर्णिमा, सरस्वती सहित झरगांव, साल्हेभाठा, कुरलापारा, तेतलखुटी, धरनीढोड़ा, बुरजाबहाल आसपास ग्राम के ग्रामीण बड़ी संख्या मे शामिल हुए।