फरार आरोपी ग्राम पं. सोनासिल्ली के सरपंच चोपलाल चौधरी व उप सरपंच पति कन्हैया लाल पटेल की गिरफ्तारी
1 min read- Shikha Das, Mahasamund
दिनांक 12/08/2020 को प्रार्थी लीलाराम ध्रुव पिता पलटूराम ध्रुव उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम सोनासिल्ली थाना पिथौरा द्वारा एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11/08/2020 को समय लगभग 2.30 बजे आरोपी चोपलाल चौधरी सरपंच ग्रा. पं. सोनासिल्ली द्वारा प्रार्थी को घर से बुला कर जालसाजी षडयंत्र से नया तालाब के मेड़ में बुलाकर सरपंच एवं उप सरपंच पति कन्हैया लाल पटेल द्वारा मां बहन की गाली एवं जाति सूचक गाली गलौच एवं मारपीट किया।
प्रार्थी की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 192/2020 धारा 294, 323, 34 भादवि एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(1)(द)(ध), 3(2)(V)(क) के तहत विवेचना में लिया गया था। उपरोक्त प्रकरण के आरोपी दिनांक घटना समय से फरार था जिसे डिटेक्ट (पकड़ने) के लिए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मेघा टेंभुरकर जिला महासमुंद के द्वारा कड़े निर्देश दिये थे ।
आज दिनांक 14/09/2020 को श्री पुपलेश कुमार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय के हमराह में थाना प्रभारी सुश्री अपूर्वा सिंह क्षत्रिय प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, उप निरीक्षक मनोरथ जोशी, सउनि टीकेश्वर होता, प्रधान आरक्षक कुबेर प्रसाद जायसवाल, आरक्षक जुनैद खान, विजय जांगड़े, लालूराम धुर्वे, दानवीर कर्ण की संयुक्ट टीम द्वारा पतासाजी कर प्रकरण के फरार आरोपी ग्राम पंचायत सोनासिल्ली के सरपंच चोपलाल चौधरी पिता दिलेश्वर चौधरी उम्र 40 वर्ष एवं उप सरपंच पति कन्हेया लाल पटेल पिता भुवन पटेल उम्र 35 वर्ष को आज दिनांक 14/09/2020 को ग्राम पिलवापाली क्षेत्र से विधिवत गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा ।