Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर नगर में वन परिक्षेत्र अधिकारी के सरकारी आवास तक पहुंचा भालू, मचा हड़कम्प

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मैनपुर में जंगली भालू को देखने सुबह 07 बजे तक लगी रही भारी भीड़

मैनपुर। इन दिनों क्षेत्र के जंगलों में जगह जगह आग लगने व जंगल क्षेत्र में लगातार पानी की कमी के चलते वन्य प्राणी भटकने को मजबूर हो रहे हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण आज बुधवार को मैनपुर में देखने को मिला। सुबह 06 बजे जंगली भालू वन विभाग परिसर के अंदर घुस गया और वन परिक्षेत्र अधिकारी उदंती के सरकारी आवास के आंगन तक पहुंच गया। भालू के अचानक वन विभाग परिसर में घुस जाने से हडकम्प मच गई चारों तरफ लोगों की भींड लग गई भालू लोगों की भीड़ को देखकर बी.आर.सी.सी भवन के तरफ से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर के भीतर छलांग लगा दिया।

बच्चों और लोगों के द्वारा हो हल्ला करने पर भालू मुख्य मार्ग से होते हुए हरदीभाठा में जनपद पंचायत मैनपुर के करारोपण अधिकारी अमरनाथ मरकाम के निवास में घुस गया अमरनाथ मरकाम के निवास में भालू के घुस जाने से चारो तरफ लोगों की भींड़ लग गई और भालू लोगो की भींड को देखकर बाडी में दुबक गया काफी समय बाद जब ग्रामीणों की भींड कम हुई तो भालू भाठीगढ के तरफ खेत के रास्ते से सुबह 08 बजे जंगल के तरफ भागा हुआ आज जंगली भालू को तहसील मुख्यालय मैनपुर और हरदीभाठा में सुबह विचरण करते बडी संख्या में नगर व क्षेत्र के लोगो ने देखा। नगर के नरेश यादव, एलियाल बाघमार, शिक्षक नरेन्द्र साहू, करारोपण अधिकारी अमरनाथ मरकाम ने बताया कि इन दिनो क्षेत्र के जंगलो में जगह जगह आग लगाने और आग की धधक लपटों के कारण वन्य प्राणी अपने जान को बचाने गांव के तरफ पहुच रहे हैं, जिससे कभी भी गंभीर घटनाये घटने की संभावना है उन्होने बताया कि मैनपुर नगर में वन विभाग परिसर के भीतर पहली बार वन्य प्राणी भालू घुस गया क्योंकि वन विभाग परिसर चारो तरफ से बाउडीवाल से घेरा हुआ है।

  • क्या कहते हैं वन परिक्षेत्र अधिकारी

वन परिक्षेत्र अधिकारी उदंती डोमार साहू ने बताया कि सुबह 06 बजे के आसपास भालू उनके निवास के चारो तरफ लगे बाउड्रीवाल के उपर से कुदकर भीतर घुस गया था लोगो के द्वारा हो हल्ला मचाने पर भालू जंगल के तरफ भागा।

एक नज़र इधर भी देखे...