एक क़दम धारा श्रृंगार की ओर अभियान की शुरुआत
बिलासपुर :ग्राम पंधी हर वर्ष की भांति इस बारिश में भी धरा सृंगार करने हेतु वृक्ष रोपण किया गया जिसमें ग्राम पंधी में मनीष अपने युवा साथियों को साथ मे लेकर पौधा रोपने कार्य एवम संरक्षण करने का कार्य कर रहे हैं जिसमें उनके द्वारा इस वर्ष 30 पीपल बरगद और 16 आम 10 जामुन जैसे पौधे रोपे गए और इनको ट्रीगार्ड और बाबुल औऱ बेर के झाडिये से उनके बचाव हेतु पौधे के चरोतरफ़ किया ताकि मवेशियों से सुरक्षित कर सके
प्रकृति अनमोल धरोहर है हम इंसान की इसे सहजने में लगे युवा और लोगों में वृक्ष लगाने एवम उसको सहजने के लिये प्रेरित किया जा रहा बीते 6 वर्षों से मनीष द्वारा काफी पौधा रोपने का कार्य एवं ग्राम पंधी के युवाओं को इस कार्य को करने प्रेरित कर रहे हैं जिसमें उनके साथ गांव 5 युवा अपनी सहभागिता निभाते आ रहे हैं जिनमे मनीष के साथी अनुराग पांडे विधान दुबे प्रांजल गुप्ता गौरव श्रीवास उदय विश्वास रहते हैं।
इन सभी का प्रकृति को लेकर रुझान बहोत अच्छे हैं सभी बीते वर्ष भी पौधा रोपण और उनको सहेजने का कार्य किया था जिसके लिए गांव के सभी लोग सरहना प्राप्त होता है उनका यह यूथ समूह गांव के अन्य कार्य के लिये भी अग्रणी रहता है जिसमे स्वक्छता और जल संरक्षण जैसे प्रमुख कार्यो पर इनका विशेष योगदान रहता है।