Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सहायक प्राध्यापक भर्ती प्रकिया को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर इकाई ने आज मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

प्रकाश झा की रिपोर्ट

बिलासपुर:सीजीपीएससी द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर विरोध उठने लगे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर इकाई ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए भाजपा नेताओं ने अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के निष्पक्ष जांच की मांग की है। 

भारतीय जनता पार्टी के नेता अब लगातार कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। एक के बाद एक शिकायत, मांग, धरना, प्रदर्शन के जरिए वे अपनी बात जनता और सरकार तक पहुंचाने लगे हैं। बुधवार को एक बार फिर युवा मोर्चा के सदस्यों ने सीजीपीएससी द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा पर उंगली उठाई है। उनका कहना है जो स्टूडेंट भर्ती परीक्षा में शामिल ही नहीं हुआ है उसका इंटरव्यू चयन में नाम कैसे आ गया। 

भाजपाइयों ने सवाल उठाया है कि सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि जो भी स्टूडेंट इस तरह की परीक्षाओं में शामिल होते हैं उनकी वीडियोग्राफी कराई जानी चाहिए मगर इस मामले में ऐसा क्यों नहीं किया गया। उन्होंने निष्पक्षता के साथ जांच की मांग सीएम से की है। 

इस पर अगर कार्यवाही नही की जाती है तो भाजपा युवा मौर्चा द्वारा आगे प्रदर्शन किया जाएगा
ज्ञापन सौपने वालो में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, सुशांत शुक्ला, ज्योतिन्द्र उपाध्याय, निखिल केशरवानी, अमरदीप बोलर,तामेश कश्यप,विनय अवस्थी,हरी गुरुंग,विष्णु सोनी,रितेश अग्रवाल,कुंदन धर दीवान,महर्षि बाजपेई, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *