शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव और कमार विकास अभिकरण गरियाबंद सदस्य पीलेश्वर सोरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन मनाया गया
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- मैनपुर नगर में स्कूली बच्चों ने काटे केक और मिठाई वितरण
मैनपुर -छत्तीसगढ प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव एवं कमार विकास अभिकरण गरियाबंद सदस्य पीलेश्वर सोरी के नेतृत्व में मैनपुर नगर में कार्यक्रम आयोजित कर सबसे पहले पशु चिकित्सालय के सामने सैकडों ग्रामीणाें को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के विकास के लिए चलाऐ जा रहे।
जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा आज पूरा प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। भूपेश बघेल सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र सहित सभी वर्गों के विकास के लिए अनेक योजनाओं बनाकर कार्य किया जा रहा है जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य पीलेश्वर सोरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा आज जन्मदिन के अवसर पर यह जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके तहत मिठाई वितरण, सेनेटाइजर,मास्क वितरण किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रही है।
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर स्कूली बच्चों ने केक काटे, मिठाई वितरण
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव एवं कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य पीलेश्वर सोरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन के नेतृत्व में नगर स्थित स्कूलों में बिस्किट,चोकलेट वितरण किया गया। और स्कूली बच्चों ने स्वंय केक काटे और मिठाई वितरण किऐ , कुछ स्कूलों में खिर पूड़ी का वितरण किया गया इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,कमार विकास अभिकरण गरियाबंद सदस्य पीलेश्वर सोरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, त्रिभुवन पटेल,संजय देवंशी, देवेन्द्र सोरी,आर्यन पटेल, देवेन्द्र पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता,नगरवासी,स्कूली बच्चे उपस्थित थे