Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में बैंक के कर्मचारी के शव फंदे पर लटकता मिला

  • सूचना के बाद पुलिस जांच में जुटी

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज शनिवार को सुबह उस समय सनसनी मच गई जब बैंक में कार्य करने वाले एक कर्मचारी की शव फंदे में लटकता मिला और मकान का दरवाजा अन्दर से बंद था पुलिस की उपस्थिति में दरवाजा तोड़ा गया तो शव को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि फांसी लगाने से पूर्व युवक मोबाईल के माध्यम से किसी से बात कर रहा था उनके काम में इयरफोन लगा था। बहरहाल परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्ट मार्डम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर बैंक आफ बड़ौदा में कार्यरत कर्मचारी सन्नी यादव पिता दीलीप यादव उम्र 39 वर्ष साकिन समोदा,थाना आरंग जिला रायपुर निवासी पिछले 5-6 वर्षो से मैनपुर बैंक में पियून कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसकी जानकारी बैंक के अधिकारी के साथ उनके परिजनों को दिया गया। उनके परिजन मैनपुर पहुंचकर पुलिस की उपस्थिति में दरवाजा तोड़कर जब कमरे के अन्दर घुसे तो बैंक कर्मचारी का शव फंदे में लटकते मिला। मृतक सन्नी यादव के आत्महत्या के बाद तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है मैनपुर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया है।