सोढूर जलाशय में नाव डूबने से मैनपुर क्षेत्र के दो लड़कियों की मौत, तीसरे दिन आज रविवार को मिला मोनिका का शव
- शेख़ हसन खान, गरियाबंद
- मछुआरों की नाव में सात लोग बोटिंग कर रहे थे, नाव पलटने से पांच लोग शुक्रवार को ही तैरकर बाहर निकल गये
- एसडीओपी पुलिस नगरी मयंक रणसिंह पुलिस बल के साथ तीन दिनों तक रहे मुस्तैद
- गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने दो बालिकाओं की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया
मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र से लगे धमतरी जिले के सोढूर जलाशय में शुक्रवार को मछुआरों की एक नाव में सात लोग बोटिंग कर रहे थे और जिसमे तीन लड़के और चार लड़कियां नाव में सवार थे। नाव जलाशय के भीतर गहरे पानी में पहुंचा था कि नाव में पानी भरने लगा अचानक नाव में पानी भरते देख नाव में सवार युवक ने जलाशय में छलांग लगा थी जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई।
नाव पलटने के बाद पांच लोगों को वहां उपस्थित ग्रामीणों की सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि दो युवतियां डूब गई ।यह दोनों युवती जो जलाशय में डूब गई बिंदिया नागेश और मोनिका नेताम दोनों मैनपुर धवलपुर की निवासी हैं घटना के बाद मामले की जानकारी मेचका थाना में दी गई एसडीओपी पुलिस मयंक रणसिंह ने मामले में तत्परता बरतते हुए तत्काल गोताखोरों की टीम सोढूर जलाशय में बुलाई गई लगातार गोताखोरों, रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश करने के बाद घटना के दुसरे दिन शनिवार को जहां पर नाव डूबा था उसके कुछ दूरी पर एक लड़की की शव बरामद हुई जिसकी पहचान बिंदिया नागेश उम्र15 वर्ष तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किलोमीटर दूर ग्राम जाडापदर निवासी के रूप में हुआ वहीं गोताखोरों द्वारा लगातार कड़ी मशक्कत के बाद घटना के तीसरे दिन आज रविवार सुबह एक युवती की और शव बरामद हुई हैं जिसकी पहचान मोनिका नेताम मैनपुर जंगल धवलपुर निवासी के रूप में हुआ है।
बहरहाल गोताखोरों रेस्क्यू टीम और पुलिस प्रशासन धमतरी जिले के लगातार प्रयास के बाद मैनपुर क्षेत्र के दो बेटियां जो सोढूर जलाशय में डूब गई थी उनका शव बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजन व मैनपुर क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हुए हैं
ज्ञात हो कि मैनपुर धवलपुर से एक शादी समारोह में शामिल होने शुक्रवार को बिंदिया नागेश और मोनिका नेताम अपने परिजनों के साथ बेहरबाहरा गई थी बेलरबाहरा से महज दो किलोमीटर दूर में सोढूर जलाशय है और अपने मित्रो के साथ सोढूर जलाशय घुमने चले गए जहां मछुआरों के एक नाव में सात लोग सवार होकर जलाशय के भीतर घुम रहे थे और यह बड़ी हादसा हो गया जिसमें मैनपुर धवलपुर की दो बेटियों की जान जलाशय में डूबने से चली गई। बताया जाता है बिंदिया नागेश पढ़ाई में काफी होनहार छात्रा थी और दोनों लड़कियों के शव मिलने से पूरे मैनपुर धवलपुर क्षेत्र में शोक की लहर देखने को मिल रही है।
छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने दो बालिकाओं की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने सोढूर जलाशय में गरियाबंद जिले के दो बालिकाओं की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
क्या कहते हैं पुलिस अफसर
एसडीओपी पुलिस नगरी मयंक रणसिंह ने हमारे मैनपुर संवाददाता को बताया सोढूर जलाशय में डूबे दोनों लड़कियों की शव बरामद किया जा चुका है। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया है श्री मंयक रणसिंह ने बताया घटना के दूसरे दिन शनिवार को एक शव बरामद किया गया था और आज तीसरे दिन रविवार को दुसरे शव को भी बरामद किया जा चुका है पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई कर रही है।