Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तहसील कार्यालय मैनपुर का सीलिंग टूटकर गिरा, मचा अफरा तफरी, बाल बाल बचे नायब तहसीलदार

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा मरम्मत, कार्य में गुणवत्ता को लेकर उठने लगे सवाल

गरियाबंद । तहसील कार्यालय मैनपुर मे उस समय अचानक अफरा तफरी मच गया जब नायाब तहसीलदार रमाकांत कैवर्त समस्या बताने पहुंचे ग्रामीण फरियादियों का समस्या सुन रहे थे कि अचानक छत का सीलिंग टूटकर भर भराकर गिर गया। इस घटना में नायाब तहसीलदार व फरियादी बाल बाल बचे अब तहसील कार्यालय के मरम्मत की गुणवत्ता को लेकर क्षेत्र लोग सवाल उठाने लगे हैं। गरियाबंद जिले के मैनपुर तहसील कार्यालय भवन का महज 8-10 वर्ष पहले लाखों रूपये की लागत से मैनपुर से 03 किमी दूर ग्राम गौरघाट में आलीशान कार्यालय भवन का निर्माण किया गया है। इस तहसील कार्यालय भवन का जोरदार उद्घाटन भी किया गया था लेकिन समय से पहले यह भवन जर्जर हो गया है। इस तहसील कार्यालय के भवन के मरम्मत के लिए फिर एक बार शासन द्वारा 23 लाख रूपये भारी भरकर राशि स्वीकृत किया गया है और मिली जानकारी के अनुसार पिछले 06 माह से तहसील कार्यालय मैनपुर भवन का मरम्मत कार्य किया जा रहा है।

लोक निर्माण विभाग PWD द्वारा मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है लेकिन गुणवत्ता हीन स्तर के मरम्मत कार्य के चलते नायाब तहसीलदार कोर्ट रूम के सीलिंग टूटकर गिर गया जिससे नायाब तहसीलदार और फरियादी बाल बाल बचे जिसके चलते यहां चल रहे निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा कई तरह के सवाल उठाया जा रहा है।

  • तहसील कार्यालय भवन में मरम्मत कार्य में गड़बड़ी को लेकर क्षेत्र के लोग उपमुख्यमंत्री एवं PWD मंत्री अरुण साव से करेंगे शिकायत

तहसील कार्यालय भवन में जिम्मेदार अफसर स्वयं बैठकर क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करते है उन्ही के कार्यालय मरम्मत कार्य में निर्माण एजेंसी द्वारा घटिया स्तर का निर्माण कार्य को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है जब निर्माण एजेंसी क्षेत्र की जिम्मेदार अफसरों के नाक के नीचे घटिया स्तर के निर्माण कार्य को खुले आम अंजाम दे रहे हैं और तो और घटिया स्तर के निर्माण कार्य के चलते छत का सीलिंग टूट कर गिर गया जिससे नायाब तहसीलदार बाल -बाल दुर्घटना के शिकार होते बचे इससे यहां आसानी अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूरस्थ वनांचलों के ग्रामों में किस स्तर के निर्माण कार्य किया जा रहा होगा। इसका आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। बार-बार शिकायत मिलने के बावजूद मामले की जांच नहीं किया जाता है।

तहसील कार्यालय भवन का लाखो रूपये की भारी भरकम राशि से मरम्मत कार्य किया जा रहा है। बावजूद इसके अभी भी जगह जगह भवन मे सीलन सीपेज हो रहा है। बारिश का पानी भवन के भीतर जगह जगह टपक रहा है जिसे आसानी से देखा जा सकता है।

  • क्या कहते हैं नायाब तहसीलदार

मैनपुर तहसील कार्यालय के नायाब तहसीलदार रमाकांत कैवर्त ने बताया कि अभी मरम्मत का कार्य किये एक सप्ताह ही हुआ है और कोर्ट रूम का छत सीलिंग टूटकर गिर गया। हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिया गया है।

  • क्या कहते हैं लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर 

लोक निर्माण विभाग मैनपुर के सब इंजीनियर संजय यादव ने बताया तहसील कार्यालय भवन मैनपुर का मरम्मत कार्य अभी चल रहा है। कुल 23 लाख रूपये की लागत से मरम्मत कार्य किया जा रहा है जिसमे 12 लाख रूपये इलेक्ट्रिकल और 11 लाख रूपये अन्य मरम्मत के लिए है साथ ही सीलिंग टूटकर गिरने की जानकारी उन्हे भी मिली है।