Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लाखों लोगों के आस्था का केन्द्र हैं बिन्द्रानवागढ़ के महान वीर पराक्रमी राजा कचनाध्रुर्वा का दरबार

1 min read
  • ग्राम बिन्द्रानवागढ़ से लौटकर हमारे संवाददाता शेख हसन खान
  • नवरात्र में पंचमी के बाद ही पहाड़ी के चोटी तक पहुंच पाते है श्रद्धालु, अपने भीतर अनेक रहस्यों को समेटे बिन्द्रानवागढ़

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख गढ़ के रूप में बिन्द्रानवागढ़ को जाना जाता है और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नाम से भी है और यह मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे 130 सी यहां 22 किमी की दूरी पर स्थित है जहां विशाल पहाड़ी है और इस पहाड़ी के चोटी में महान वीर पराक्रमी राजा कचनाध्रुर्वा का किला था। राजा कचनाध्रुर्वा अपने वीरता से 9 राज्यो को जीतकर नवागढ़ में अपना राज स्थापित किया था पहाड़ी के ऊपर कचनाधुुर्वा का किला था और पहाड़ी के चारो तरफ 09 तालाब है और पहाड़ी के चारो तरफ 09 तालाबो का निर्माण किया गया है जिससे उनका किला शत्रुओं से सुरक्षित रह सके।

जनश्रुति के अनुसार कचनाध्रुर्वा देवपुरूष था उनके साथ चार देवी -देवता हमेशा उनके सुरक्षा में रहते थे और चार देवी -देवताओं का उनके द्वारा नवागढ़ के पहाड़ी में स्थापित किया गया है जहां आज भी पूरे बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश व ओड़िशा राज्य सहित अनेक राज्यो के लोग बड़ी संख्या में श्रद्धा के साथ पहुंचते है और पूजा अर्चना करते है।

ग्राम बिन्द्रानवागढ़ खम्हारीपारा के वरिष्ठ नागरिक व पुजारी जागेश्वर कोमर्रा, जगदीश कोमर्रा, जयसिंह दाऊ, भगवान सोरी, हेमंत कोमर्रा, प्रकाश कोमर्रा, उमेश दाऊ, लच्छु सोरी, आनंद ठाकुर,अनील कोमर्रा ने चर्चा करते हुए बताया बिन्द्रानवागढ़ की पहाड़ी लाखो लोगो के आस्था का प्रमुख केन्द्र है और इस पहाड़ी में राजा कचनाध्रुर्वा के साथ गादीमाई, कालाकुंवर, पाठरानी, चारदेवता, बुढ़ाराजा, रानीमाई, ठाकुरदेव, माटीमहतारी सहित कई देवी -देवताओं के मंदिर है जहां पूरे बिन्द्रानवागढ़ राज के साथ प्रदेश व ओड़िशा प्रदेश के लोग पहुंचकर पूजा अर्चना करते है खासकर नवरात्र के अवसर पर यहां विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाता है। ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी परंपरा अनुसार यहां पूजा पाठ वर्षो से किया जा रहा है और जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से आते है और जो भी मन्नत मांगते है वह पूरा होता है इसलिए हर वर्ष यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।

नवरात्र के पंचमी के बाद ही पहाड़ी के चोटी पर चढ़ पाते है श्रद्धालु

बिन्द्रानवागढ़ की पहाड़ी के चोटी पर राजा कचनाध्रुर्वा देव की प्रमुख मंदिर है और पहाड़ी के निचले छोर पर भी उनका आसन है लेकिन नवरात्र पर्व में पंचमी से पहले कोई भी पहाड़ी के चोटी तक नही पहुंचते, पंचमी से यहां आदिवासी परंपरा अनुसार देवदशहरा का आयोजन किया जाता है और नवरात्र के पंचमी पर कचनाध्रुर्वा देव के आसन में झांखर पुजारी, बैगा, सिरहा द्वारा पालो चढ़ाने के बाद ही श्रद्धालु वहां तक पहुंचते है इस पहाड़ी में ठाकुर ठाकुराईन देव का भी पूजा अर्चना किया जाता है और पहाड़ी के नीचे गढ़िया देवी की मंदिर है।

नवागढ़ पहाड़ी में राजा रजवाड़े जमाने के खड़क तलवार और गुफा आज भी है

नवागढ़ की पहाड़ी नेशनल हाईवे से लगा हुआ है और पहाड़ी में देव स्थल तक पहुंचने के लिए बाकायदा सैकड़ो सीढ़ियो का निर्माण किया गया है पहाड़ी के ऊपर कचनाध्रुर्वा देव स्थल पर प्राचीन जमाने के बड़ी संख्या में छोटे -छोटे मूर्तियां है लेकिन इन मूर्तियो की खासियत यह है कि सभी मूर्ति कही न कही से टूटा फूटा हुआ है और यह पहाड़ी घनघोर जंगल के साथ काफी खुबसूरत पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है बारिश के दिनों में इन पहाड़ी क्षेत्र से कलकल करते झरना जगह -जगह गिरते नजर आता है पहाड़ी के ऊपर कई रहस्यमय स्थल है जहां क्षेत्र के आदिवासी समाज का गहरी आस्था का केन्द्र है पहाड़ी में आज भी राजा रजवाड़े जमाने के खड़क तलवार रखा हुआ है साथ ही रहस्यमय गुफा है यह गुफा राजा के किले से निचले हिस्से दूसरे पहाड़ी पर निकलती है लेकिन अब यह किला का मात्र अवशेष ही बाकी है इसके बारे में सिर्फ ग्रामीण जानकारी देते है यहां नीसान, जिसे एक तरह से वाद्ययंत्र कहते है वह भी है लेकिन अब इसकी आवाज नही आती है। ग्रामीणो के बताये अनुसार इस वाद्ययंत्र नीसान पहले दशहरा के दिन अपने आप बज उठता था।

रानी माई का समाधि स्थल 1856 से बिन्द्रानवागढ़ में आस्था का केन्द्र

बिन्द्रानवागढ़ पहाड़ी के नीचे नेशनल हाईवे के किनारे प्राचीन कालीन समाधि स्थल दिखाई देता है जहां रानी चंद्रकुमारी का नाम अंकित है इसके संबंध में ग्रामीणो ने बताया यह रानी महान पराक्रमी वीर कचनाध्रुर्वा के परिवार के रानी माई चंद्रकुमारी शाह का मठ है और इसका निर्माण 1854 के आसपास किया गया है जिससे यह अनुमान लगाया जाता है कि राजा कचनाध्रुर्वा की राजधानी बिन्द्रानवागढ़ में 1857 तक रही होगी। आज भी इनके वंशज छुरा में राज परिवार शाह परिवार है और बाद में इसकी राजधानी छुरा में बनाई गई।

बिन्द्रानवागढ़ में सातमासी रात में निर्माण किये गये बालाजी मंदिर आज भी अधुरा

बिन्द्रानवागढ़ में सातमासी रात में निर्माण किये गये प्राचीन कालीन बालाजी मंदिर भी है यह मंदिर वर्षो से अधुरा है इस मंदिर के बारे में ग्रामीण जगदिश्वर कोमर्रा, आनंद ठाकुर ने बताया इस मंदिर का जो भी जीर्णोद्वार करने की कोशिश करता है उन्हे नुकसान होता है ऐसी मान्यता है जिसके कारण यह मंदिर आज भी अधुरा है और काफी प्राचीन है लेकिन इस मंदिर में जो भी मुरादे मांगी जाती है वह पूरा होता है ऐसा मान्यता है। नेशनल हाईवे के किनारे इस मंदिर को देखा जा सकता है ग्रामीणो के बताये अनुसार इस मंदिर में पहले अनेक मूर्तियां स्थापित थी अब उसमें से अधिकांश मूर्तियां गायब हो चुकी है।

पर्यटन स्थल के रूप में आज भी बिन्द्रानवागढ़ को उपेक्षा का दंश झेलना पड़ रहा है

बिन्द्रानवागढ़ ग्राम जहां एक ओर अपनी धार्मिक आस्था के लिए जाना जाता है वही दूसरी ओर यह प्राकृतिक व पर्यटको को अपनी ओर आकर्षित करता है साथ ही लाखो लोगो के आस्था का केन्द्र है और तो और महान पराक्रमी वीर राजा कचनाध्रुर्वा के मुख्य स्थल है इसके बावजूद आज तक बिन्द्रानवागढ़ प्रशासनिक व पर्यटन के दृष्टि में पिछड़ा हुआ है जबकि होना यह चाहिए कि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर विश्राम गृह और मंदिर तक सीढ़ियो के दोनो ओर रेलिंग के साथ पेयजल व्यवस्था, पहाड़ी में बिजली व्यवस्था के साथ गार्डन व मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराते हुए इस बिन्द्रानवागढ़ को पर्यटन स्थल घोषित कर यहां सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना चाहिए क्योकि बिन्द्रानवागढ़ के नाम से विधानसभा क्षेत्र भी है जहां अब तक कई विधायक, सांसद चुने गये है बावजूद अब तक बिन्द्रानवागढ़ ग्राम मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है।