बिलासपुर में समग्र ब्राह्मण परिषद् का सामूहिक शपथ ग्रहण एवं संगठन प्रतिनिधि बैठक आज हुआ सम्पन्न
1 min readबिलासपुर से प्रकाश झा की रिपोर्ट
बिलासपुर :- समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा बिलासपुर के सरकंडा स्थित मुस्कान भवन में संगठन प्रतिनिधियों की प्रथम प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन रविवार 27 दिसंबर को किया गया है।
समग्र ब्राह्मण युवा परिषद् के प्रदेश संगठन विस्तार प्रमुख पं.रुपेश शुक्ला एवं समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् की प्रभारी प्रदेश संवाद प्रमुख श्रीमती सुषमा पाठक ने जानकारी दी है कि संगठन प्रतिनिधियों की प्रदेश स्तर पर यह पहली बैठक है जिसमें संगठन प्रतिनिधियों द्वारा आपस में विचारों का आदान प्रदान किया गया एवं आगामी कार्यों की रुपरेखा निर्धारित की गई. बैठक में उपस्थित सभी संगठन सहयोगियों को सामूहिक रूप से समाज एवं संगठन हित कार्य करने की शपथ भी दिलाई गई।
समग्र ब्राह्मण युवा परिषद् के जिलाध्यक्ष पं.कृष्ण कुमार पांडेय एवं जिला संगठन विस्तार प्रमुख पं.राजा मिश्रा ने बताया है कि सीमित संख्या उपस्थिति की इस बैठक में कोरोना महामारी के संदर्भ में शासन के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया, जिसके लिए बैठक स्थल पर सावधानी एवं सुरक्षा हेतु मास्क, सेनेटाइजर आदि के उपयोग को अनिवार्य किया गया है।सुबह 11 से 3 बजे तक चलने वाली इस बैठक में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सहित समस्त प्रदेश पदाधिकारी एवं संगठन विस्तारित जिलों से जिला संयोजक, जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव उपस्थित रहे।समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शशि द्विवेदी एवं संयुक्त सचिव श्रीमती निलिमा शर्मा के मार्गदर्शन में बैठक की तैयारियाँ की गई ।