Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विस चुनाव को लेकर कलेक्टर ने जिला निर्वाचन कार्यालय का किया निरीक्षण

1 min read
  • शिखा दास, महासमुंद
  • विधानसभा आम निर्वाचन-2023 ईव्हीएम-व्ही पैट मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग हेतु दिशा- निर्देश के अनुरूप एफएलसी कार्य का होगा संपादन

महासमुंद 23 मई 2023/ आगामी विधानसभा आम निर्वाचन और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने आज मंगलवार को समय-सीमा की बैठक के बाद फर्स्ट लेवल चेकिंग की आवश्यक तैयारी के लिए आज रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हाल के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाए। साथ ही बेरिकेड्स भी लगाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए। हॉल के दरवाजें में मेटल डिटेक्टर स्थापित किया जाए जिससे फर्स्ट लेवल चेकिंग के समय प्रवेश करने वाले अधिकारियो-कर्मचारियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के प्रवेश की समुचित जांच की जा सके। उन्होंने उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु हेमनानी से वेयरहाउस में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और व्हीव्हीपीएटी मशीन की संख्यात्मक जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुरूप रख-रखाव करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सीसी टीवी कैमरा और अग्निशमन व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली। वहीं सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।

इस दौरान कलेक्टर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु हेमनानी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए ईव्हीएम-व्ही पैट मशीनों का एफएलसी अर्थात फर्स्ट लेवल चैकिंग 10 जून से 25 जून 2023 के मध्य जिला निर्वाचन कार्यालय में किया जाएगा। एफएलसी से संबंधित प्रशिक्षण 29 मई को रायपुर में आयोजित किया गया है जहां आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एफएलसी हेतु चेक लिस्ट के अनुसार सभी तैयारियां की जा रही है। उक्त कार्य के संपादन हेतु नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू, श्री श्रवण कुमार टंडन, डिप्टी कलेक्टर सृष्टि चंद्राकर एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद थे।