Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नगर पालिका गरियाबंद अध्यक्ष गफ्फू मेमन के 4 साल पूरा होने पर केक काटकर और आतिशबाजी कर मनाया गया खुशियां

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मेरा असली सम्मान गरियाबंद की जनता और उनका विश्वास – गफ्फू मेमन
  •  नया स्ट्रीट लाइट का सौगात मिला

गरियाबंद। जनता ने मनाया गफ़्फ़ू मेमन के चार साल बेमिसाल का जश्न गरियाबद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के अध्यक्ष कार्यकाल के चार साल पूरे हो गए। इस अवसर पर नगर में शनिवार देर शाम आतिशबाजी की गई। नपा अध्यक्ष मेमन ने पालिका टीम के साथ केक कटकर खुशियां मनाई। इस अवसर उन्होंने नगर को नए स्ट्रीट लाइट की सौगात भी दी। शाम होते ही जैसे उन्होंने स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया तिरंगा चौक से पैरी कालोनी और कलेक्ट्रेट मार्ग दूधिया रोशनी से जगमग हो उठा। मालूम हो की वर्षो से इस मार्ग में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग होती रही है,मेमन ने इन चार सालों में नगर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यस्थित बनाने हर संभव प्रयास किए।

  • लोगों ने कहा अध्यक्ष नहीं भैय्या है, किसी ने कहा भतीजा तो किसी ने कहा बेटा है मेरा

पहले और अब के गरियाबंद में काफी अंतर नजर आता है। आज हर गली मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट लग गई। चेकर बिछाए गए, डामरीकृत और सीसी सड़क, नाली निर्माण, हाई मास्क लाइट लगाने के साथ ही अनेक सुविधाजन्य कार्य किए है। चार वर्षों में दिखता है। गरियाबंद का विकास किसी को बोलने बतलाने की ज़रूरत नहीं नगर पालिका से जुड़े काम चुटकियों में होता है। किसी भी चीज के लिए किसी लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं।

  • गफ़्फ़ू बेटे ने घर के सामने ही राशन की दुकान खुलवा दी बुजुर्ग महिल बसंती धुर्व

चार साल बेमिसाल को लेकर जब बात चली तो शहर के वार्ड नंबर 08 ले महिला बसंती धुर्व ने कहा घर से पैदल दो किलोमीटर राशन लेने जाते होती थी बेहद तकलीफ़ होती थी। इस उम्र में पैदल चलना, राशन ले जाता मुझ बुजुर्ग को देख गाड़ी में घर छोड़ा और कहा अम्मा कुछ दिन में घर के सामने ही राशन की दुकान खुलेगी। दो महीनों बाद सचक में ऐसा हुआ मैं बेटे के लिए प्रथना और आने वाले भविष्य की शुभकामनाए देती हूँ।

  • गफ़्फ़ू चाचू ने घर के बाहर बना दिया प्ले ग्राउंड

सिविल लाइन स्थित प्ले ग्राउंड में झूले का आनंद उठाते बच्चों की ख़ुशिया देखते ही बनती है। घर के बाहर ही ग्राउंड बन जाने से बच्चों में शारीरिक विकास खेल के माध्यम से होता देख बच्चों के परिजन भी काफ़ी खुश नज़र आते हैं।

  • महिला जिम की सौग़ात किसी सपने से कम नहीं- मन्नु सीमा मीनू

सीमा रानी मनु मीनू ने कहा गफ़्फ़ू भैय्या ने महिला जिम गिफ्ट दिया है। महिलाओं के प्रति आदर सम्मान देखते बनता है। शायद ये प्रदेश का पहला महिला जिम होगा जो किसी नगर पालिका अध्यक्ष ने नगरवासियों को सौग़ात के रूप में दी हो एक बार महिला मंडल के कार्यक्रम के दौरान वे चीफ़ गेस्ट बन कर आए थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ने कहा आप सभी मेरे परिवार के हिस्से हो आप सबके लिए मैं क्या कर सकता हूँ। हम सभी ने कहा कि कुछ ऐसे कीजिए एक जिम ज़रूर बनवाइये जो सिर्फ़ महिलाओं के लिए हो भैया ने दूसरे दिन महिला जिम का काम शुरू करवा दिया। जिलेवासियों को छत्तीसगढ़ का अत्याधुनिक मशीनों से लैस पहला महिला जिम की सौग़ात दी।

  • राष्ट्रीय स्तर पर वालीबाल प्रतियोगिता कर क्लब ही नहीं पूरे ज़िले का नाम रोशन कर दिये हमारे गफ़्फ़ू भाई ने-प्रीत ललित मोनु गूँचू

पिछले वर्ष एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम के दौरान गफ़्फ़ू भाई ने कहा गरियाबंद तो खेलों का गढ़ है। ख़ास कर बॉलीबॉल तो गरियाबंद के नाम से जाना जाता है यहाँ राज्य स्तरीय और एक दिवसीय नहीं यहाँ तीन दिवसीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेल का आयोजन होगा। और ठीक दो महीने के भीतर कान्हा क्लब के मैदान पर कर्नाटक केरल दिल्ली उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों में अपना जौहर दिखलाया उनकी दूर्गामी सोच ही थी जो नए खिलाड़ियो में प्रेरणा मिलने लगी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को खेलता देख और आज गरियाबंद में नेशनल और इंडिया लेवल के खिलाड़ी नज़र आने लगे।

  • ना कोई प्रथम ना कोई अंतिम गणेश झाकी में आतिशबाजी और पांडालों के सम्मान कर सभी का दिल जीत लिया भैय्या ने- दीप रिक्की टायसन

कोरोना के बाद से बंद झाकी प्रतियोगिता को एक नया आयाम दिया और कार्यक्रम में सभी झांकियों का सम्मान में पुष्प वर्षा कर सभी पंडाल समितियों के साथ नगर का भी दिल जीत लिया। अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने उनका कहना था कि भगवान के प्रति श्रद्धा और पांडालों में भगवान की ग्यारह दिनों की सेवा करने वालों के बीच किसी प्रकार का भेद भाव ना हो। कार्यक्रम सभी के लिए है और परिवार के बीच प्रेम हो कंपीटेसन नहीं, सभी पंडाल समिति के सदस्यों में मेमन का आभार व्यक्त किया।

मेरी ताक़त मेरी हिम्मत मेरा असली सम्मान मेरा परिवार गरियाबंद की जनता ये 15 हज़ार लोगों का विश्वास है। ये हर आम आदमी का विकास है जिन्होंने मेरे हर मुश्किल और खुशियों के समय पर मुझे हिम्मत और हौसला दिया। मैं अध्यक्ष नहीं आपके परिवार का हिस्सा हूँ- गफ़्फ़ू मेमन

मेरा अब सिर्फ़ एक ही सपना आगे अब धूल मुक्त हो गरियाबंद।नोरंजन हेतु गार्डन बनाने और युवाओं के लिए लाइब्रेरी बुजुर्गों के लिए एक ऐसे जगह बनाने की मन में इच्छा है जहां वे अपने साथियों ले साथ अपनी कुछ समय बिता सके। मेरा सिर्फ़ एक ही लक्ष्य खुशहाल हो मेरा गरियाबंद सभी के बीच में भाईचारे की भावना बरकरार रहे ये सिर्फ़ चार साल का साथ नई आने वाले सालों में इतिहास रचा जाएगा। मैं हर पल हर घड़ी सिर्फ़ यही सोचता हूँ लोगों के विश्वास पर खरा उत्तरा की नहीं । जब कोई कहता है गरियाबंद अब पहले से बेहतर होते जा रहा। कोई कहता है अब पालिका में भटकना नहीं पड़ता। अपने काम के लिए मेरा काम हो गया। बेटा और उनके मासूम चेहरे पर ख़ुशिया देखकर एक शुकुन मिलता है। मेरे माँ और पापा ने कहा था बेटा अब तू हमारा नहीं पूरे शहर का है। ये बागडोर विश्वास का है। इस मान का बरकरार रखना और हमारी तरह पूरे शहर को अपना परिवार मान कर चलना, गरियाबंद की जनता से जो मुझे स्नेह दुआ और अपनापन मिला है। यही मेरी ज़िंदगी को सबसे बड़ी पूँजी है जो मुझ से कोई छीन नहीं सकता। आपका साथ ही मेरी हिम्मत है।

इस अवसर कर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, पार्षद पद्मा यादव, सांसद प्रतिनिधि प्रह्लाद ठाकुर, सीएमओ आशीष तिवारी भी उनके साथ मौजुद थे। इसके आलावा नगर के वरिष्ठ जन भीखू भाई मयाणी, फारुख मेमन, मनोज वर्मा, ज्ञानेश तिवारी, अनिल चंद्राकर, अनूप भोसले, आशीष शर्मा, दीनू सिन्हा, अजय रोहरा, प्रकाश रोहरा, विनय दासवानी, मनोज खरे, प्रतीक सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और नगर पालिका का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।।