Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिले में केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के मटियामेट करने में जूटा संबंधित विभाग

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे पूल निर्माण कार्यों को देखने वाला कोई नहीं करोड़ों का पुल 05 वर्षो में नहीं हो पाया पूरा 
  • पुल के निर्माण से जहां एक दर्जन से अधिक ग्रामों के 20 हजार ग्रामीणों को मिलेगी लाभ तो वही ओडिसा से सीधा जुडेगा क्षेत्र
  • सेंन्दमुडा तेलनदी पर पुल निर्माण कार्य के धीमी गति को लेकर भाजपा कांग्रेस के नेताओं में भारी नाराजगी 

गरियाबंद। केन्द्र सरकार द्वारा दुरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामों को बड़े शहरों व नगर से जोडने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत लाखों करोड़ों रूपये की राशि जारी किया जा रहा है लेकिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में निर्माण किये जा रहे सड़क, पुल पुलिया निर्माण कार्य को जमीनी स्तर पर देखने वाला जिम्मेदार अधिकारियों एवं अफसरों की कमी के चलते इसका लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है। दुरस्थ ग्रामीण इलाकों में संबधित विभाग के स्थानीय अधिकारी एवं ठेकेदारों द्वारा मिलीभगत कर निर्माण कार्यो को मनमाने तरीके से किया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और तो और स्तरहीन निर्माण कार्य के चलते सड़क निर्माण के कुछ वर्षो के भीतर ही सडक जगह जगह से उखड़कर जर्जर हो जा रहा है शिकायत के बावजूद न तो इस मामले में जांच होती है और न ही कार्यवाही जिसके कारण संबधित निर्माण एजेंसी और ठेकेदार शासन प्रशासन के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए कार्य करते रहते हैं। गरियाबंद जिले में भी लगातार शिकायत के बावजूद ऐसे मामलों में कार्यवाही नही होने से संबधित ठेकेदार के हौसले बुंलद होेते जा रहे है और निर्माण कार्य में भर्राशाही जारी है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड रहा है।

गरियाबदं जिले के सेंन्दमुडा तेलनदी में पिछले 05 वर्षो से प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत लगभग 10 करोड रूपये की लागत से विशाल पुल का निर्माण किया जा रहा है लेकिन पुल निर्माण कार्य इतना धीमा चल रहा है कि अब तक निर्माण कार्य महज 60 प्रतिशत ही हो पाया है यह पुल निर्माण कार्य कब पुरा होगा बताने वाला कोई नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार देवभोग से 05 किलोमीटर दुर सेन्दमुडा तेल नदी में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत पुल निर्माण के लिए वर्ष 2017 में करोड़ों रूपये स्वीकृत किये गये लेकिन निर्माण कार्य वर्ष 2019 से प्रारंभ किया गया पिछले पांच वर्षो से पुल निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से किया जा रहा है, जिसके कारण अब तक पुल निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है जबकि इस पुल निर्माण से ग्राम सेंदमुडा , परेवापाली, निष्ठीगुडा, खम्हारगुडा, सौगानबाडी, सुपेेबेडा, खोसरा, ठिरलीगुडा, मोटरापारा, दहीगांव सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामो के 20 हजार ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा साथ ही यह सडक ओडिसा राज्य को सीधा जोडता है। यहां से महज 06 किलोमीटर की दुरी पर ओडिसा के बेहतर सडक दिखाई देता है और प्रतिदिन इस मार्ग से हजारों ग्रामीणों और वाहनों का आना जाना लगा रहता है।

  • विधायक जनक ध्रुव ने कहा मामले को विधानसभा में उठाएंगे

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि तेल नदी सेंदमुडा पुल निर्माण कार्य का मै स्वंय दो बार निरीक्षण कर चुका हूॅ। क्षेत्र में संबधित विभाग के अफसर दिखाई देेते है और न ही ठेकेदार जिसके कारण पुल निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। इस मामले को विधानसभा में उठाउंगा।

  • भाजपा के पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे 

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत चल रहे कार्यो का कोई मानीटिरिंग नहीं हो रहा है। यह पुल निर्माण कार्य तीन वर्ष पहले पुरा हो जाना था लेकिन संबधित विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार के मिलीभगत के कारण पुल निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। इस मामले की शिकायत मै स्वंय छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर करूंगा और पुल निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग करेंगे साथ ही संबधित लापरवाह अफसरों पर कार्यवाही की मांग किया जायेगा।

  • क्या कहते हैं कार्यपालन अभियंता

प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना गरियाबंद के कार्यपालन अभियंता आर बी सोनी ने बताया कि पुल निर्माण कार्य चार वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ है 70 प्रतिशत पुल का कार्य पूर्ण हो चुका है जून तक पुल निर्माण कार्य पुरा करने का लक्ष्य है।