Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राज्य के कांग्रेस सरकार किसानों के साथ कर रही है छल, हर मोर्च पर विफल – गोवर्धन मांझी

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • किसानों की समस्या को लेकर विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन में जमकर गरजे भाजपा नेता राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

मैनपुर – किसानों की समस्या को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर भाजपाई बोले खाद व बीज के किल्लत के बीच जबरिया वर्मी कम्पोस्ट खपाना किसानों के साथ अन्याय है,राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौप बताया 5 दिवस के भीतर ब्यवस्था नही सुधारी तो सड़क की लड़ाई लड़ेंगे।
भाजपा जिला किसान मोर्चा महामंत्री एव आयोजन प्रभारी सूर्यमन यदु व पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी के नेतृत्व में आज बिन्द्रानवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताआें ने किसानों की समस्या को लेकर देवभोग बजरंग चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। भारी संख्या में जुटे भाजपाई खाद बीज के किल्लत को लेकर भारी आक्रोशित थे। सभा को महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी, भाजपा अ.ज.जा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी, किसान नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बोधन नायक, अजा,मोर्चा जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर सोनवानी, जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कुंजबिहारी बेहरा,भाजयुमो के जिलाध्यक्ष डाँ योगीराज माखन कश्यप ने सम्बोधित कर किसान हित एंव छत्तीसगढ प्रदेश के भूूपेश बघेल कांग्रेस सरकार को विफल बताया,नरवा घुरवा,कृत्रिम खाद निर्माण,वादा के मुताबिक समर्थन मूल्य देने में नाकामी का आरोप लगा कर कहा किसानों के लिए न्याय योजना लागू कर देने से नहीं होता।

न्याय कर के भी दिखाना चाहिए पर ढाई वर्षो में केवल अन्याय हुआ है, भाजपाइयों ने तहसीलदार समीर शर्मा के समक्ष राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौप खाद की किल्लत दूर करने 5 दिन का समय दिया है।

ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि इस अवधि में किल्लत दूर नही हुई तो सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस प्रदर्शन में भाजपा नेता भागीरथी मांझी,हलमन ध्रुर्वा,पुनीत राम सिन्हा,सुर्यमन यादव,गुरुनारायण तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष गोहरापदर,नुरमती मांझी जनपद पंचायत अध्यक्ष मैनपुर, ,नेहा सिंघल जनपद पंचायत अध्यक्ष देवभोग, ,शीतला पांडेय,श्रुति ध्रुर्वा योगनीता मांझी,अहिल्या मरकाम,विनिता यादव,सीताराम यदु,लुद्रास साहू, दुलार सिन्हा,निर्भय सिंह ठाकुर,जय कुमार अवस्थी, घांसीराम यादव,अनिल बेहेरा,प्रदीप शर्मा,संजय दुबे,तानसिंह मांझी, मोहित यादव, सोभित ध्रुर्वा, गुनधर मांझी, जय अवस्थी, खगेश्वर नायक, रोहित पटेल, महेश कश्यप समेत बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे।

समितियों में किल्लत दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है खाद – गोवर्धन मांझी
इस आंदोलन के मुख्य वक्ता पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने खाद व बीज की किल्लत को लेकर सरकार पर जमकर बरसे,मांझी ने कहा कि भाजपा सरकार के समय किसानी कार्य शुरू होने से पहले ही खाद बीज का पर्याप्त स्टॉक समितियों में होती थी, पर अब नजारा उल्टा है,दुकानों में पर्याप्त स्टॉक है समितियों में किल्लत है,रोपा बियासी के लिए किसानों को दुकानो से खाद खरीदना पड़ रहा है,मांझी ने कहा कि किल्लत दूर करने 14 जून, 16 जून फिर 19 जून को ज्ञापन दिया गया,लेकिन खाद की समस्या यथावत रही, इसलिये आज इस आंदोलन की जरूरत पड़ी।

भूपेश सरकार हर मामले में विफल – भागीरथी मांझी
विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अ.ज.जा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार से प्रदेश की जनता अधिकारी, कर्मचारी, किसान बेहद परेशान हो गई है, इस सरकार को आम जनता के समस्याआें को कोई लेना देना नही है, भूपेश बघेल सरकार ने जो भी वायदा किया था, उसे अब तक पुरा नही किया, प्रदेश में युवाआें को रोजगार के नाम पर छला जा रहा है। अनियमित कर्मचारियों को नियमितिकरण करने का वायदा किया था लेकिन इन वायदो को भी सरकार ने पुरा नही किया।

केन्द्र के नरेन्द मोदी सरकार ने विकास का इतिहास रच दिया – विभा अवस्थी
महिला मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्रीमती विभा अवस्थी ने कहा कि जब से देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है, देश में विकास का एक इतिहास रचा जा रहा है, नरेन्द्र मोदी सरकार महिलाआें की समस्याआें को देखते हुए उज्जवला योजना प्रारंभ किया, जिससे आज महिलाआें को धुआ से मुक्ति मिली वही सरकार के सबसे बडी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय निर्माण जिसका लाभ सभी लोगो को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान का सपना पुरा हुआ है। पिछले सात वर्षो में मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना , उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुद्रा योजना, गांव गांव गंगा मिशन मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, आयुष्मान योजना आदि फैसले लिये है जिससे गांव के गरीबों के जीवन में बदलाव आया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *