Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार मछुवारों के हित में काम कर रही है : एमआर निषाद

  • अजा क्षेत्र होने के बावजूद रिक्त तालाबों को मछुवारों को आबंटित करने का निर्देश

माननीय श्री एम. आर. निषाद जी अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड छ. ग. शासन बोर्ड के उद्देश्यों के अंतर्गत मछुवा समितियों/ समूहों को शासन की लाभकारी योजनाओं की जानकारी एवं उन्हें लाभान्वित करने सूरजपुर जिले के दौरे पर रहे। न्यूज चैनलों द्वारा पूछे गये डिबेट में श्री निषाद जी ने बताया कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने 2 वर्ष के कार्यकाल में ही मछुवारों के हित में कई निर्णय लिये है जिसमे नई मछुवा नीति लागू कर मछुवारों को आत्मनिर्भर बनाना है जो कि भाजपा शासन में 15 साल से लंबित था।हाल ही मे बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम वीरांगना माता बिलासादेवी के नाम करना तथा मछली पालन को कृषि का दर्जा दिलाने कृतसंकल्पित शामिल हैं।

मछली पालन विभाग द्वारा आयोजित मछुवा सम्मेलन में हितग्राहियों को सामाग्री वितरण किया गया।सूरजपूर जिला भी अनुसूचित जनजाति आरक्षित क्षेत्र होने के कारण वहां के कई तालाब आज भी रिक्त है।अध्यक्ष श्री निषाद जी ने शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मत्स्य सहायक संचालक श्री सोनवानी जी को निर्देशित किया कि जिले के रिक्त तालाबों को प्राथमिकता के आधार पर मछुवा समितियों/ समूहों को आबंटित कर शासन को अवगत कराये।जिस पर अधिकारी ने भी रिक्त तालाबों का सर्वे कराकर मछुवारों को आबंटित करने का आश्वासन दिया है।

श्री निषाद जी कोयला खदान के अंदर ग्राम तेलईकछार (केनापारा) में क्लोजर माईनिंग योजनांतर्गत बने केज मे मछली पालन तथा बोटिंग का निरीक्षण भी किया।वहां महिला स्व सहायता द्वारा रेस्टारेंट भी संचालित है।सूरजपुर दौरे के दौरान श्री राजेन्द्र धी जी ब्लॉक अध्यक्ष सीपत,श्री हरिशंकर निषाद जी सदस्य जिला पंचायत रायपुर,श्री संतोष कुमार मांझी जी महामंत्री छ. ग. मछुवा कांग्रेस (मनेन्द्रगढ),श्री प्रकाश कांशी जी छ.ग. मछुवा कांग्रेस (सूरजपुर),श्री शिवपाल धीवर जी मत्स्य निरीक्षक व निज सहायक अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड,मछली पालन विभाग के अधिकारीगण तथा जिले मछुवारा लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *