Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस पार्टी जो कहती है उसे पूरा करती है, न्याय योजना का पैसा किसानों के खाते में पहुंचा: स्मृति ठाकुर

  • जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार किसानों के हित में अनेक योजनाए संचालित कर रही है जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर आज बुधवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है उसे पुरा करती है। न्याय योजना का पैसा किसानों के खाता में पहुंचा। छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ न्याय हो रहा है। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा डाली गई तमाम अढचनों बाधाओं और खड़ी की गई समस्यों का बखूबी सामना करते हुए छत्तीसगढ़ की भुपेश बघेल सरकार ने किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की राशि सफलता पूर्व दे दी है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के चौथी किस्त के भुगतान के साथ ही स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार और कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है। एक तरफ देश भर के किसान समर्थन मूल्य के महिनों से दिल्ली के बार्डर में आंदोलन कर रहे हैं। किसान सडक की लडाई लड रहे हैं, लेकिन केन्द्र सरकार को किसानों की समस्या नजर नहीं आ रही है।

दुसरे तरफ छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार ने राज्य के 21.5 लाख किसानों से लगभग 91.5 लाख मैट्रिक टन धान समर्थन मूल्य में खरीदकर एक रिकार्ड बनाया है। इस योजना में भूमिहीन और सीमांत किसानों को शामिल कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की एक बड़ी आबादी की आर्थिक उन्नती का द्वार खोल दिया है और किसानों के मजबूत आर्थिक विकास और समृध्दि का आधार बन रहा है ।

श्रीमती ठाकुर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ सरकार किसानों की आय बढाने व आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए कटीबंध्द है जिसके परिणाम स्वरूप आज छत्तीसगढ के किसान खुशहली से जीवन यापन करने लगे हैं। राज्य सरकार किसानों की आमदनी बढ़ान के लिए गोधन योजना के तहत गोबर खरीदी कर किसान व पशु पालको को अच्छी आमदनी दे रहे है देश में एक मात्र छत्तीसगढ़ राज्य 25 सौ रूप्ये प्रति क्विंटल से धान खरीदी की गई है। कोरोना काल में भी राज्य सरकार अपनी सूज बूझ से काम लेकर धान के अंतर राशि का चौथी किस्त को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में जमा किया जबकि राज्य सरकार को केन्द्र सरकार द्वारा प्र्याप्त मात्रा में बारदाना नहीं देने पर भी राज्य सरकार सफलता पूर्वक धान खरीदी किया है। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार महिलाआें को आगे बढाने का काम कर रही है। वनांचल क्षेत्र में निवास करने वाले लोगो के जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिए वनोपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी किया जा रहा है, समाज के अंतिम पंक्ती में बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाआें को पहुंचाया जा रहा है।

श्रीमती ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार जंहा एक ओर देश की जनता परेशान हो चुकी है। दुसरी ओर पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामो में बढती हुई। कीमत मोदी सरकार के कुप्रबंध गलत नितियों के कारण आम जनता परेशान हो गये हैं। केन्द्र सरकार जर्बदस्ती किसानों के उपर कृषि कानून थोपना चाहती है तांकि इस कानून के आढ में मोदी सरकार देश के किसानों के जमीनों को चंद उद्योग पतियों के हवाले कर सके । इस मौके पर गरियाबंद जिला के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के सचिव रामकृष्ण ध्रुव भी विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *