गौ सेवा आयोग अध्यक्ष बनने के बाद डॉ रामसुंदर दास महंत का लवन आगमन पर कांग्रेसियों ने फूल मालाओं से स्वागत किये
गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
डॉ रामसुन्दर दास महंत पूर्व विधायक एवं वर्तमान गौ सेवाआयोग अध्यक्ष का गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बनने के बादशनिवार 08 अगस्त को दोपहर में प्रथम लवन आगमन पर तहसील चौक लवन में कांग्रेसियों के द्वारा फूलों की मालाओं के साथ फटाके फोड़कर भव्य उत्साह पूर्वक स्वागत कर मिठाई वितरण भी किये गए।डॉ रामसुंदर दास महंत लवन पहुँचने पर सर्वप्रथम आदिशक्ति माँ महामाया मंदिर में पहुंच कर मत्था टेका और क्षेत्र के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किये ।
माँ महामाया के दर्शन के बाद संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास चौक पहुंचे वँहा भी श्री महंत ने संत शिरोमणि परम् पूज्य बाबा गुरुघासीदास का विधिवत पुजा अर्चना कर मंगल कामना का आशीर्वाद लिया ।पूजा अर्चना पश्चात श्री महंत कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा परिचर्चा किये ।
इस बीच श्री महंत ने लवन नायब तहसीलदार प्रियंका बंजारा से गौठान संबंधित विषय कार्यो पर चर्चा किये ।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टिहलु राम साहू कांग्रेस प्रवक्ता कसडोल विधानसभा, अंकित साहू गौठान समिति अध्यक्ष अहिल्दा, दानी राम साहू कांग्रेस सेवादल जिला महासचिव, राजेश साहू कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष लवन, अजय ताम्रकार वरिष्ठ कांग्रेस नेता, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच, बनवारी बार्वे,विनोद अनंत, लाला राम वर्मा पूर्व उपसरपंच , मृत्यंजय वर्मा, रज्जु वर्मा, महेश कुर्रे,प्रवीण टंडन, दयाशंकर कुर्रे, विनोद पटेल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थित रहा।