Recent Posts

January 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर थाना में पदस्थ आरक्षक ने खुद को मारी गोली, मौत

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना में दो माह के भीतर दो बड़ी घटना

मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है मैनपुर थाना में पदस्थ एक आरक्षण दिनेश कोसले ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। अभी तक मौत के कारण सामने नहीं आया है मामले की पुष्टि एसडीओपी पुलिस अनुज गुप्ता ने करते हुए बताया मैनपुर थाना में पदस्थ आरक्षक दिनेश कोसले ने रात में अपने कमरे में सोने गया था जब सुबह उसे जगाने कर्मचारी गऐ तो उसके कमरे में शव मिला है। उन्होंने थाने के रायफल से अपने आप को गोली मार लिया है जिससे उसकी मौत हो गई।

ज्ञात हो कि यह पुलिस का आरक्षण थाना परिसर के भीतर आबंटित अपने आवास में निवास करते थे और मंदिरहसौद रायपुर का रहने वाला है तथा एक वर्ष से मैनपुर थाना में पदस्थ हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि अभी लगभग दो माह पूर्व ही मैनपुर थाना में पदस्थ एक एएसआई शंकर लाल सिदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। मैनपुर थाना में दो माह में यह दुसरी बडी घटना है जो यह सोचने को मजबूर करता है कि आखिर पुलिस के अधिकारी और जवान किन परिस्थितियों में ऐसे कदम उठाने के लिए मजबूर हुऐ हैं।