Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

किडनी प्रभावित ग्राम सुपेबेड़ा में शुद्ध पेयजल पहुंचाने जल प्रदाय योजना निर्माण कार्य का किया गया शुभारंभ

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • 8 करोड़ 45 लाख की लागत से जलप्रदाय योजना होगा निर्माण
  • एक वर्ष के भीतर 9 ग्रामो के 2074 घरो तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के किडनी की बीमारी से जूझ रहे जिले के ग्राम सुपेबेड़ा में तेल नदी का साफ पानी लोगों तक पहुंचाने के लिए सामूहिक जल प्रदाय योजना बनाई गई थी. निर्माण कार्य का शनिवार को ग्राम पंचायत के सरपंच चंद्रकला मसरा, पंच पूरित राम नायक समेत ग्राम प्रमुखों की मौजूदगी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता गरियाबंद पंकज जैन ने 8 करोड़ 45 लाख की लागत से बनने वाली समूह जल प्रदाय योजना का काम शुरू करवाया. पहले दिन 10 लाख लीटर पानी स्टोरेज करने वाले 21 मीटर ऊंची पानी टंकी की नींव के खनन का काम हुआ. जल जीवन मिशन के तहत जिले की ये पहली ऐसी स्कीम है, जंहा एक साथ कई गांव को शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा।

  • पीएचई विभाग गरियाबद के कार्यपालन अभियंता पंकज जैन ने बताया

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता गरियाबंद पंकज जैन ने ग्रामीणों को बताया की योजना को 8 से 10 महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस अनुबंधित कार्य में पानी की टंकी के अलवा तेल नदी के किनारे इंटक वेल बनेगा, जो सीधे रिमूवल प्लांट को पानी की सप्लाई देगा और 10 लाख लीटर क्षमता वाले टैंक में पानी इकट्ठा होगा. जहां से सुपेबेड़ा के 430 घरों के अलावा, निष्टीगुड़ा, सेनमूड़ा, ठीरलीगुड़ा, सागौनभाड़ी, खम्हारगुड़ा, खोकसरा,परेवापाली, मोटरापारा के कूल 2074 घरों को पीने का साफ पानी उपलब्ध होगा. उल्लेखित अन्य गांव में जेजेम के तहत 70 हजार लीटर क्षमता वाले पानी टंकी का निर्माण पहले से शुरू कर दिया गया है. जिसमें सुपेबेड़ा के इसी टैंक से सप्लाई की जाएगी. हेड वर्क के इस काम में 16 किमी लंबी मुख्य पाइप लाइन, स्टाफ क्वॉटर और सीसी सड़क का काम भी शामिल है।