रेडक्रॉस की जमीन पर बाउंड्रीवाल निर्माण करते बिलासपुर के ठेकेदार ने नगर पालिका की नाली तोड़ी, काम छोड़ा अधूरा
रतनपुर: भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की रतनपुर महामाया चौक स्थित 84 डिसमिल जमीन है जिस पर दो काम्प्लेक्स बने हुए है शेष भाग खाली पड़ा है जिस पर भू माफियाओं की नज़र गड़ी हुई थी, जिसे स्थानीय नागरिकों और मोहल्ले वालों ने लम्बी लड़ाई लड़ कर जमीन का नाप जोक करवाया।
जमीन का नक्शा और नाप जोक होने के बाद कलेक्टर बिलासपुर द्वारा उक्त भूमि पर बाउंड्रीवाल करवाने हेतु टेंडर निकाला यह बिलासपुर के ठेकेदार अमित चतुर्वेदी को मिला काम शुरू करने से पहले उक्त ठेकेदार ने रतनपुर के ही कुछ युवा ठेकेदारों से बातचीत कर काम शुरू करवाया इस हेतु उन्होंने मोहल्ले की पहले से बनी नाली को भी जेसीबी मसीन से खुदाई करवा कर तोड़ दिया तथा बोला गया कि कलाम ढलाई के साथ ही नाली बनवाया जाएगा और नाली तोड़ने के लिए उक्त ठेकेदार द्वारा नगर पालिका में किसी भी प्रकार की सूचना तक नही दि।
दीपावली जैसे बड़े त्यौहार के आने पर भी मोहल्ले वासियों तथा वार्ड पार्षद ने ठेकेदार से सपंर्क कर नाली को दुरुस्त करने को कहा परन्तु ठेकेदार ने किसी की नही सुनी आज तक उक्त नाली का निर्माण नही कराया गया है और न ही ठेकेदार अब किसी से सम्पर्क कर रहा है बाउंड्रीवाल का काम भी लगभग पिछले एक माह से बन्द है नाली के गड्ढे में गंदा पानी भरा हुआ है जिससे मच्छर और गंदगी बढ़ रही है, जिससे डेंगू जैसी बीमारियों का भी खतरा मोहल्ले में मंडरा रहा है। परन्तु उक्त ठेकेदार का उदासीन रवैया देख लग रहा है कि शायद अब ये काम अधूरा ही रहेगा।
इस समस्या को लेकर मोहल्ले वासियों में नाराजगी है और मोहल्ले वासी कलेक्टर से शिकायत करने की बात कह रहे है नगर पालिका स्तर से भी उक्त ठेकेदार को पत्र व्यवहार किये जाने की जानकारी वार्ड पार्षद द्वारा मिली है देखना होगा कि यह काम कब तक अपने अंजाम को पहुँचता है और मोहल्ले वासियों को बदबू और गंदगी से निजात कब तक मिल पाती है।