सिंचाई के क्षेत्र में पंडित श्यामाचरण शुक्ल की योगदान को नहीं भूला जा सकता – संजय नेताम
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर में पंडित श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर श्रध्दाजंलि सभा का आयोजन
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में आज मंगलवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण शुक्ल के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंडित श्यामाचरण शुक्ल के छायाचित्र की पुजा अर्चना कर दो मिनट मौन रखकर उन्हे श्रध्दाजंली दी और पंडित श्यामाचरण शुक्ल के बताये रास्तों पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि सहज एंव सरल व्यक्तिव के धनी पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी को एक कर्मठ राजनेता के रूप में जाना जाता है उन्होने पुरा जीवन जनता के सेवा में बिताया छत्तीसगढ राज्य सहित समुचे मध्यप्रदेश के प्रगति के लिए पंडित श्यामाचरण शुक्ल के योगदान को सदैव याद किया जायेगा। सिंचाई के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी नही भुला जा सकता। इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक दुबे, कांग्रेस संगठन मंत्री नेयाल नेताम, युवा कांग्रेस विधानसभा नेता सामंत शर्मा, तनवीर ठाकुर, भानु सिन्हा, उमंग ठाकुर,श्याम कुमार, लीलाधर, नेयाल सोरी, नंदलाल नागवंशी व बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।