Recent Posts

January 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

देश को एकजुट करने में अखंड भारत के प्रणेता सरदार पटेल का योगदान अहम: ओराम

The contribution of Sardar Patel, the pioneer of united India, is important: Oram

 राउरकेला स्टील प्लांट की मेजबानी में आयोजित रन फॉर यूनिटी में उमड़ा युवाओं का सैलाब
राउरकेला। भारत के लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा अपनाये  गए मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए बड़ी संख्या में राउरकेलावासियों ने सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी में भाग लिया। देश के प्रथम उप प्रधान मंत्री तथा गृह मंत्री की जयंती के उपलक्ष में 31अक्टूबर की सुबह छह बजे इस्पात स्टेडियम से एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पालन किया गया। माननीय सांसद, सुंदरगढ़ और रक्षा पर संसदीय समिति के अध्यक्ष, श्री जुएल ओराम,  माननीय विधायक, बीरमित्रपुर, श्री शंकर ओराम और आरएसपी के कायर्पालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राज वीर सिंह की उपस्थिति में मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री जुएल ओराम ने अपने संबोधन में देश को एकजुट करने में अखंड भारत के प्रणेता सरदार पटेल के योगदान के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।

The contribution of Sardar Patel, the pioneer of united India, is important: Oram oram 2 oram 1

करीबन 600 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लगभग 3।5 किलोमीटर की दूरी तय की और स्टेडियम लौट आए।सीईओ, आरएसपी श्री दीपक चट्टराज, समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे।सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदशिर्ता और उनकी शक्तिशाली व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए श्री चट्टराज ने सभी को उनकी विचारधारा और विविधता में एकता का सार को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। श्री राज वीर सिंह, कायर्पालक निदेशक (वर्क्सो) श्री गौतम बनर्जी, कायर्पालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री डी।के महापात्र, मुख्यब महा प्रबंधक प्रभारी (परियोजनाएं) श्री अतनु भौमिक, निदेशक प्रभारी (चिकित्सा् एवं सवस्य् ं  सेवा) डॉ। एस।एस। पति, मुख्य  महा प्रबंधक (वित्तक एवं लेखा) श्री प्रवीण निगम, मुख्यव महा प्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) श्री अजय नायक और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। सीईओ ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया।महा प्रबंधक प्रभारी (पी।एच। एवं एस।डब्यू्) श्री बी।के। राउत ने कार्यक्रम का संचालन किया।सीआरएम विभाग के श्री अनिल मल्लिक ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम में भाजपा के नेताओं व कार्यकताओं में जिला भाजपा अध्यक्ष जगबंधु बेहरा, निहार राय, रघुबल, तपन स्वाई, नारायण महांती, सुब्रत पटनायक, सइमन तिर्की, सरोज दास, केदार महांती, अजय कंसारी, रमाकांत जेना, अमृत लाल ओराम, अंकुश वर्मा,लतिका पटनायक,बसंत सामल, विंदर सिंह, भ्रबंर बेहरा,शेख मुजाहीदिन,मलय महापात्र,दुर्गा तांती,लालतेंदु नायक, तारा महापात्र, प्रशांत पंडा, अशोक लेंका, विमल बिंधानी, आलोक नायक व मनोरंजन आदि समेत हजारों लोग इस दौड़ में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *