इंदिरा गांधी के योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता – संजय नेताम
मैनपुर में कांगे्रसियों ने इंदिरा और सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया याद
मैनपुर। ब्लाॅक कांगे्रस कमेटी मैनपुर द्वारा तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मे आज गुरूवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमति इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर उनके छायाचित्र की पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवलन कर उन्हे दो मिनट मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वरिष्ठ कांगे्रस नेता संजय नेताम ने कहा, प्रियदर्शनी श्रीमति इंदिरा गांधी भारत के भीतर लौह महिला के रूप मे अपनी पहचान बनाई। 20 सूत्रीय कार्यक्रम चलाकर देश को प्रगति के पथ पर पहुंचाने मे श्रीमति गांधी की सशक्त भूमिका रही है।
आज इंदिरा जी के शहादत दिवस के अवसर पर हम सभी कांग्रेस जनो को संकल्प लेने की जरूरत है कि कांग्रेस पार्टी को क्षेत्र मे और अधिक मजबूत बनाने के लिये तन मन धन से जूट जाना है। श्री नेताम ने कहा, एक मात्र कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो गांव गरीब किसानो के हित के बारे मे सोचती है। प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि हेमसिंग नेगी ने कहा आज पुरा देश पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल््लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हे यादकर नमन कर रहा है। इन दोनों महान विभुतियों ने देश के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के एकीकरण में अपनी पुरी शक्ति लगाई और देश को एकजुट किया तो इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी। इन दिनों महान विभुतियों के योगदान को कभी नही भुृलाया जा सकता। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांगे्रस नेता संजय नेताम, प्रदेश कांगे्रस प्रतिनिधि हेमसिंग नेगी, ब्लाक कांगे्रस के कार्यकारणी अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, ब्लाक सचिव रामकृष्ण धु्रव, जिला कांगे्रस के महामंत्री गुलाम मेमन, अमलीपदर ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर, अलतमस खान, एनएसयुआई के विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोेडे, हिमांशु रामटेके, नजीब बेग, जाकीर रजा, हरिश्वर पटेल, गजेन्द्र यादव, अशोक दुबे, डोमार साहू, मनोज पाण्डेय, उमाशंकर पांडे, धमेन्द्र बघेल, रूपेश मांझी, बलदेव यादव, सुभाष यादव, देवान्नंद राजपूत, शाहिद मेमन सहित मैनपुर अमलीपदर ब्लाक कांगे्रस के कार्यकर्ता बडी ंसंख्या मे उपस्थित थे ।