Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी से देश विकसित राष्ट्र बनेगा – नुरमती मांझी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • विकसित भाारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत बजाडी एवं ढोर्रा में शासन के योजनाओं को ग्रामीणों को बताया गया

गरियाबंद। जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोर्रा और बजाडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रथ पहुंचा तो ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत मैनपुर अध्यक्ष श्रीमती नुरमती मांझी, भाजपा मंडल गोहरापदर के अध्यक्ष गुरूनारायण तिवारी, जनपद सदस्य पुनीतराम सिन्हा, लम्बुधर साहू, सरपंच शांतिलता नेताम, सरपंच बजाडी वरूण कुमार सोरी ने विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 17 विभागों द्वारा स्टाल लगाकर शासन की योजनाओं की बारी बारी से जानकारी दिया गया। आयोजित संकल्प शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि जनपद पंचायत मैनपुर के अध्यक्ष श्रीमती नुरमती मांझी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उददेश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार के जनप्रतिनिधि खुद पहुंच रहे हैं । ओर जनता को सरकार योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाना है कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से नही छुटना चाहिए । श्रीमती मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी से वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा ।

भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरूनारायण तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को छत्तीसगढ सरकार पुरा कर रही है, भाजपा सरकार बगैर कोई भेदभाव के सभी वर्गो के विकास के लिए कार्य करती है, जनपद सदस्य पुनीतराम सिन्हा ने कहा कि आज यहां विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं के सबध में ग्रामीणों को जानकारी दिया जा रहा है। निश्चित रूप से इसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तानसिंह मांझी, सोभित राम धुर्वा, रामेश्वर सिन्हा, भोजराज सिन्हा, शंकरलाल नागेश, शोभाराम साहू, छगनकुमार नागेश, अंतोराम नागेश, जीवन लाल नेताम, लंबोदर साहू, राजेन्द्र यादव, मुनेर सिन्हा, नित्यानंद साहू, रूखमण नागेश, जनपद पंचायत मैनपुर के पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा, वरिष्ठ कृषि अधिकारी भावेश शाडिल्य, खाद्य अधिकारी आरती यादव, महिला बाल विकास विभाग के लीलावती सेन, विकेश साहू, डाॅ गजेन्द्र ध्रुव, एस.के नागे सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।