सीआरपीएफ ने कंधे पर लाद बीमार को पहुंचाया अस्पताल, ग्रामीणों को बांटे जरूरत के सामग्री
मैनपुर। सीआरपीएफ 65 बटालियन कुल्हाडीघाट द्वारा आज बुधवार को देवडोंगरएचारडीह आदि ग्रामों में पहुचकर ग्रामीणों को जरूरत की सामग्री कम्बल, साल और अन्य सामग्री वितरण किया गया। कमांण्डेट देवेन्द्र नाथ यादव के निर्देशानुसार, सहायक कमांण्डेट बाबूल हाजरा ने ग्रामीणो को जरूरत की सामग्री वितरण किया और उनके समस्याओ को भी सुना साथ ही स्कूली बच्चो को काफी, पेन, कम्पास व चाकलेट वितरण किया गया।
इस दौरान ग्रामीणो ने अपनी समस्याओं से सीआरपीएफ के अधिकारियों को अवगत कराया साथ ही जल्द ही स्वास्थ्य प्ररिक्षण भी गांव में आयोजित करवाने की बात कहते हुए लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव के सबंध में जानकारी दी। वहीं बीमार व्यक्ति को सीआरपीएफ के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया ।
कुल्हाडीघाट द्वारा ग्राम देवडोंगर चारडीह में एक ग्रामीण हरिराम नेताम उम्र लगभग 20 वर्ष पिता सुकालूराम नेताम का पैर आग से जल गया था और पिछले 15 दिनों सें उन्हे उपचार नहीं मिलने के कारण पैर का जख्म बढ़ गया था। मवाद निकल रहा था पैर जल जाने से ग्रामीण चल नहीं पा रहा था जिसकी जानकारी लगते ही सीआरपीएफ एफ 65 के सहायक कमांण्डेट बाबूल हाजरा ने मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया और गांव के पांच साल के बीजेश्वरी सोरी उर्म्र 5 वर्षीय बालक पिछले कई दिनोें से बुखार से पीड़ित था। दोनों को मैनपुर अस्पताल शाम 6 बजे लेकर आज पहुंचा और तत्काल उपचार प्रारंभ करवाया। सीआरपीएफ ने बीमार ग्रामीणों को अस्पताल तक पहुंचा कर एक मिशाल कायम किया है।