Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीआरपीएफ ने कंधे पर लाद बीमार को पहुंचाया अस्पताल, ग्रामीणों को बांटे जरूरत के सामग्री

The CRPF has distributed the contents of the villagers

मैनपुर। सीआरपीएफ 65 बटालियन कुल्हाडीघाट द्वारा आज बुधवार को देवडोंगरएचारडीह आदि ग्रामों में पहुचकर ग्रामीणों को जरूरत की सामग्री कम्बल, साल और अन्य सामग्री वितरण किया गया। कमांण्डेट देवेन्द्र नाथ यादव के निर्देशानुसार, सहायक कमांण्डेट बाबूल हाजरा ने ग्रामीणो को जरूरत की सामग्री वितरण किया और उनके समस्याओ को भी सुना साथ ही स्कूली बच्चो को काफी, पेन, कम्पास व चाकलेट वितरण किया गया।

The CRPF has distributed the contents of the villagers

इस दौरान ग्रामीणो ने अपनी समस्याओं से सीआरपीएफ के अधिकारियों को अवगत कराया साथ ही जल्द ही स्वास्थ्य प्ररिक्षण भी गांव में आयोजित करवाने की बात कहते हुए लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव के सबंध में जानकारी दी। वहीं बीमार व्यक्ति को सीआरपीएफ के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया ।

The CRPF has distributed the contents of the villagers

कुल्हाडीघाट द्वारा ग्राम देवडोंगर चारडीह में एक ग्रामीण हरिराम नेताम उम्र लगभग 20 वर्ष पिता सुकालूराम नेताम का पैर आग से जल गया था और पिछले 15 दिनों सें उन्हे उपचार नहीं मिलने के कारण पैर का जख्म बढ़ गया था। मवाद निकल रहा था पैर जल जाने से ग्रामीण चल नहीं पा रहा था जिसकी जानकारी लगते ही सीआरपीएफ एफ 65 के सहायक कमांण्डेट बाबूल हाजरा ने मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया और गांव के पांच साल के बीजेश्वरी सोरी उर्म्र 5 वर्षीय बालक पिछले कई दिनोें से बुखार से पीड़ित था। दोनों को मैनपुर अस्पताल शाम 6 बजे लेकर आज पहुंचा और तत्काल उपचार प्रारंभ करवाया। सीआरपीएफ ने बीमार ग्रामीणों को अस्पताल तक पहुंचा कर एक मिशाल कायम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *