Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्कूल सफाई कर्मियों की राज्य सरकार की कमेटी के साथ बैठक की तारीख हुई फाइनल

1 min read

नेवसा:-रायपुर16 नवंबर 2021 नियमितीकरण सहित कई अन्य मांगों को लेकर मुखर सफाई कर्मचारियों की मांगों पर सरकार जल्द फैसला ले सकती है राज्य सरकार की तरफ से बनाई गई प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला की अगुवाई वाली कमेटी अगले सप्ताह सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर मांगों को लेकर विचार करेगी स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष खाण्डेकर, प्रदेश कोषाध्यकक्ष पुनेश्वर , रायपुर जिला सचिव गौकरण जांगड़े, प्रदीप वर्मा, ईश्वर कश्यप, भुनेश्वर भास्कर, अशोक मान्डले, चेतराम ध्रुव, ललित आनंद, परदेस प्लंगे, संतोष नवरंग, मैं कल मंत्रालय में शिक्षा सचिव डॉ कमल प्रीत से मुलाकात की और उनसे बैठक के संदर्भ में चर्चा की स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के रायपुर जिला सचिव गौगरण जांगड़े के मुताबिक स्कूल शिक्षा सचिव ने 16 नवंबर को बैठक के लिए बुलाया है 16 तारीख को दोपहर 3 बजे मंत्रालय में यह बैठक होगी।

पिछले दिनों बैठक को लेकर राज्य सरकार ने 3 सदस्य कमेटी गठित की थी कमेटी में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव और वित्त विभाग की सचिव शामिल है हालांकि पहले यह माना जा रहा था कि दीपावली के तुरंत बाद यह बैठक हो सकती है लेकिन लगातार अवकाश की वजह से बैठक को 16 नवंबर को अब होगी राज्य सरकार की तरफ से गठित कमेटी के आदेश में इस बात का उल्लेख था कि कमेटी गठित होने के 15 दिन के भीतर पहली बैठक आयोजित कर ली जाएगी लिहाजा कमेटी की तरफ से तुरंत ही बैठक को लेकर पहल की गई थी अब तो बता दे कि पिछले दिनों तकरी पर 47 हजार से ज्यादा स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने राजधानी तक पैदल मार्च किया गया था ।

सफाई कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए राज्य सरकार ने उनसे जो वादा किया था वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर ने यह बताया है कि वह 2 घंटे के बजाए 4 से 6 घंटे तक ड्यूटी करते हैं उन्हें सफाई कर्मचारी के अलावा भृत्य का काम कराया जा रहा है इसके बावजूद उन्हें भृत्य पद पर नियमित ना कर नई नियुक्तियां कर ली जाती है इसके अलावा काल में देवगन हुए कर्मचारियों की अनुकंपा नियुक्ति और स्कूल प्यारे की बजाय जिला शिक्षा अधिकारी से नियुक्ति पत्र प्रदान करने की मांग की है ताकि प्रचारकों की मनमानी से उन्हें परेशान होना पड़े स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने बैठक के संदर्भ में अपने एजेंडे तैयार कर लिए हैं ताकि वह कमेटी के समक्ष अपनी बातों को प्रमुखता से रख सके यह जानकारी मीडिया प्रभारी शेखर बैशवाडे ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *