Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चिट फंड मामले में आवेदन जमा करने की तिथि 2 से 06 अगस्त है जो बहुत कम समय निर्धारित किया गया

1 min read
  • शासन की आदेश को हर निवेशक तक पहुंचाने छ. ग. अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ का ब्लाक स्तरीय बैठक आहूत

महासमुन्द :- छ ग अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ ने 01 जुलाई 2021 को जिला के सभी ब्लाक में बैठक आहूत किए है। चिटफंड कम्पनी में फसे निवेशकों की धन वापसी हेतु आवेदन जमा करने जिला कलेक्टर महासमुन्द द्वारा महासमुन्द, बागबाहरा, पिथोरा, सरायपाली, एस डी एम को नोडल बना कर आवेदन लेने आदेश जारी किया गया है। आवेदन जमा करने की तिथि 02अगस्त से 06 अगस्त 2021 है। बहुत कम समय निर्धारित किया गया है। उक्त निर्धारित समय में निवेशकों को धनवापसी हेतु आवेदन जमा करना है।

जिसकी जानकारी हर निवेशक तक पहुंचने के लिए छतीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार महासचिव नंद कुमार निषाद ने प्रदेशभर के ब्लाक ब्लाक में संघ के पदाधिकारी के नेतृत्व में बैठक रखने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

छ ग अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ महासमुन्द के तत्वधान में महासमुन्द जिला के सभी ब्लाक में संघ की आवश्यक बैठक आहूत किया गया है। महासमुन्द ब्लाक बैठक जिला अध्यक्ष गणेश राम साहू के नेतृत्व में सीतली नाला के पास गायत्री मंदिर में रखा गया है, तथा बागबाहरा ब्लाक का बैठक बस स्टेन के पीछे गायत्री मंदिर में बागबाहरा ब्लाक अध्यक्ष मूलचंद साहू के नेतृत्व में आयोजित है। एवमं पिथोरा ब्लाक अध्यक्ष राम लाल साहू के नेतृत्व में खेल मैदान समुदायिक भवन पिथोरा तथा सरायपाली ब्लाक का बैठक बसना में सरायपाली अध्यक्ष फकीर दास वैसनव के नेतृत्व में अग्रसेन भवन बसना में बैठक आहूत किया गया है। बैठक में संघ के पदाधिकारी सदस्य व निवेशकों को उपस्थित होने की अपील किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *