Recent Posts

January 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि तय नहीं पर नगर और ग्रामों में बेनर पोस्टर, होर्डिंग्स और फ्लेक्स अभी से लगने लगे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि भले ही निश्चित नही हुई है परन्तु जिला पंचायत,जनपद पंचायत,ग्राम पंचायत,सरपंच,पंच के आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इलाके में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है जहां एक ओर इलाके में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वही राजनीतिक जानकारों द्वारा अलाव की आंच में चुनावी गणित की गोटी चर्चा में मशहूर है जिससे चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है भले ही चुनाव की तारीख तय नही हुई है लेकिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अभी से अपने ताकत पुरी तरह चुनाव में झोकते नजर आ रहे हैं।

बड़े तादाद में बेनर पोस्टर तैयार होकर गली मोहल्ले में लगने लगे है जिससे ऐसा लग रहा है कि चुनाव प्रचार शुरू हो गया है बहरहाल ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत की चुनाव सीधे मुकाबला होता है और इसे काफी संवेदनशील चुनाव माना जाता है इसलिए प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं और चुनाव प्रचार में लग गए हैं। संभावित प्रत्याशी अभी से मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे हैं। उन्हे आशिर्वाद लेकर नामांकन भरने की बात कह रहे है, चाय दुकान हो गांव की गली, नुक्कड़,चौक चौराहा में सिर्फ चुनाव की चर्चा आम हो गई है।

ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव को लेकर गांवो में राजनीति गरमाने लगी है। खास तौर पर पूर्व और वर्तमान प्रत्याशी समीकरण बिठाने के लिए शतरंज की बिसाद बिछा दी है। दूसरी ओर राजनीति माहौल को देखते हुए शांति बनाए रखने के लिए पुलिस भी पूरी तरह सजग है गांव की सियासी पारा चढ़ने के साथ पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है।