मशरूम के लिए जंगल गये दो दिन से लापता कृष्ण कुमार बरिहा की विभत्स हालत में मिली लाश
1 min read- तात्कालिक रू.25 हजार की आर्थिक सहायता मृतक की पत्नी को वन विभाग पिथौरा ने सौंपा
- भालू के हमले से मौत: रेँजर निराला
- शिखा दास, महासमुंद पिथौरा
आज पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम जम्हर के समीप ही वन विकास निगम के कक्ष क्रमाँक ९८ में दो दिन से लापता युवक का क्षत- विक्षत हालत में शव की सूचना मिलते ही विभाग घबरा गया। सूचना पर वन विभाग पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहुँचकर पँचनामा किया। शव की शिनाख्ती के बाद पता चला कि यह लाश कृष्ण कुमार बरिहा पिता गोकुल बरिहा (जो की लापता था ) की है।
20 जुलाई को युवक घर से मशरुम निकालने जँगल गया था। रात तक घर नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने घरवालों के साथ दो दिन तक जँगल में खोजे पर पता नहीं चला। आज ९८ कक्ष क्रमाँक में कृष्ण कुमार की लाश विभत्स हालत में पायी गयी जिसके आसपास बोरी थैला में मशरूम था। पश्चात सूचना मिलने पर वनपुलिस विभाग के अफसर कर्मचारीगण पहुँचे हैं।
शव को पोस्टमार्टम के लिए पिथौरा लाया गया है । आज 22 जुलाई को ही मृतक की पत्नी श्रीमती आरती बरिहा को तात्कालिक आर्थिक सहायता रूपये 25 हजार वन विभाग के SDO U.R.BASANT रेँजर सुखराम निराला ने दिया ।
सम्पूर्ण जम्हर ग्राम वासी गमगीन
रेँजर निराला ने पुरी जानकारी देते हुए बताया कि भालू के हमले से मौत हुआ है । घटना के बाद इलाके में माहौल गमगीन है।