Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रतिनिधि मंडल ने की भेंट

  • शेख़ हसन खान, गरियाबंद
  • जिला प्रशासन गरियाबंद मैनपुर क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर, प्रतिनिधि मंडल के साथ क्षेत्र के अधिकारियों ने भी किया मूलाकात
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजापड़ाव गौरगांव के सभी पंचायतों में बिजली लगाने के साथ पुल पुलिया निर्माण का दिया आश्वासन

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के दूरस्थ वनांचल राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायत के 65 पारा टोला गांव के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए 28 मार्च को नेशनल हाईवे 130 सी मे चक्काजाम करने पहुंचे थे तब गरियाबंद जिले के कलेक्टर नम्रता गांधी पर भरोसा जताते हुए ग्रामीणों ने चक्काजाम को स्थगित कर वापस अपने गांव लौट गये। वही दूसरी ओर गरियाबंद जिले के कलेक्टर नम्रता गांधी भी मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्रामों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह गंभीर है और कलेक्टर के द्वारा सभी विभागो के अधिकारियों को इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना बनाने और सभी विभाग को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है। कलेक्टर के निर्देश के बाद महज एक पखवाड़े के भीतर शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ कर डाॅक्टर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई साथ ही पुल पुलिया में मरम्मत कार्य भी प्रारंभ हो गया जिसके कारण क्षेत्र के हजारों ग्रामीण जब चक्काजाम करने पहुंचे तो एसडीएम मैनपुर द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा सभी विभागो को इस क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है।

साथ ही जल्द ही इस क्षेत्र के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मूलाकात कर क्षेत्र मे विकास कार्य के लिए मांग करेंगे और जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर लगाई जायेगी तो क्षेत्र के हजारों ग्रामीणो ने गरियाबंद जिले के कलेक्टर नम्रता गांधी पर विश्वास कर वापस अपने गांव लौटे।

ग्रामीणो के विश्वास पर खरा उतरते हुए जिला प्रशासन द्वारा राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो और नागरिकों का एक प्रतिनिधि मंडल को 30 मार्च बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मूलाकात करवाई गई इस प्रतिनिधि मंडल मे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो के साथ स्थानीय अधिकारी भी शामिल हुए और क्षेत्र से पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मूलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौपते हुए राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के पांच ग्राम पंचायतो के दर्जनों पारा टोला ग्रामो मे बिजली नही पहुंचने से ग्रामीणो को हो रही परेशानियो से अवगत कराया साथ ही अड़गड़ी, शुक्लाभाठा, शोभा, बाघनाला मे पुल निर्माण के साथ हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल व क्षेत्र के विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र से पहुंचे ग्रामीणो के प्रतिनिधि मंडल की समस्याओ को काफी गंभीरता से सूना और तत्काल दो नदी मे पुल निर्माण के साथ सभी बिजली विहीन ग्रामो मे बिजली लगाने की घोषणा किया है जिससे क्षेत्र से पहुंचे प्रतिनिधि मंडल मे खुशी देखने को मिली साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आने का निमंत्रण भी दिया है।

मुख्यमंत्री से मूलाकात करने वालो मे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, राजापड़ाव गौरगांव समिति के अध्यक्ष दलसू राम मरकाम, जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम, सरपंच गोना सुनील मरकाम, सरपंच कोकड़ी सखाराम मरकाम, तिलक मरकाम सरपंच प्रतिनिधि शोभा,चिमन नेताम सरपंच प्रतिनिधि गौरगांव, दिनाचन्द मरकाम सरपंच प्रतिनिधि कुचेंगा, शंकर नेताम उपसरपंच गरहाडीह, नंदलाल नागेश उपसरपंच भूतबेड़ा, राहुल निर्मलकर युवा कांग्रेस संयोजक, प्रशासन की ओर से मैनपुर जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी अनुपम आशीष टोप्पो(डिप्टी कलेक्टर) ,कार्यक्रम अधिकारी रमेश कंवर, संतोष जायसवाल, गोना सचिव रामेश्वर ध्रुव सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...