Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

संसदीय सचिव के प्रयास से मेडिकल काॅलेज का सपना साकार हो रहा

1 min read

325 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त मेडिकल काॅलेज का निर्माण

कुंभकर्णी नींद में सोए हुए लोग श्रेय लेने आगे आ रहे-कांग्रेस

Shikha Das, Mahasamud

विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से अब मेडिकल काॅलेज का सपना साकार हो रहा है। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खरोरा में मेडिकल काॅलेज के लिए पचास करोड़ की पहली किश्त जारी हो गई है। 325 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त मेडिकल काॅलेज का निर्माण होना है। अब काॅलेज निर्माण को लेकर कुंभकर्णी नींद में सोए हुए लोग श्रेय लेने आगे आ रहे हैं।

उक्त बातें विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर, राजेंद्र चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, संजय शर्मा, नानू भाई, खिलावन बघेल, आवेज खान, आरिश अनवर, हरबंश मक्कड़, जावेद जाफरी आदि ने कहते हुए जारी प्रेस नोट में मेडिकल काॅलेज के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का आभार जताते हुए कहा कि मेडिकल काॅलेज निर्माण से न केवल महासमुंद जिला बल्कि आसपास के जिले के सहित पड़ोसी राज्य ओडिशा के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद से श्री चंद्राकर द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा व सिंचाई के क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जिसे कुछ विघ्नसंतोषी लोग पचा नहीं पा रहे हैं। मेडिकल काॅलेज के लिए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर शुरू से प्रयास करते रहे हैं। मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित अफसरों से मुलाकात कर इस दिशा में लगातार उनके संज्ञान मामला लाते रहे हैं। 

यही वजह है कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में ही 325 करोड की लागत मेडिकल काॅलेज के लिए हरी झंडी मिल सकी है। इसमें केंद्र का 60 प्रतिशत व राज्य सरकार का 40 प्रतिशत शेयर रहेगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज निर्माण के लिए पचास करोड़ की पहली किश्त मिलने के बाद अब इसे लेकर तथाकथित कुछ विकास विरोधी लोग श्रेय लेने आगे आ रहे हैं। जबकि मेडिकल काॅलेज के लिए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की सक्रियता क्षेत्र की जनता से छिपी नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि तुमगांव रेल्वे क्रांसिग के पास ओवर ब्रिज निर्माण में अड़ंगा लगाकर पेंच फंसाने वाले नेता की उपलब्धि पांच सालों में जीरो रही है। जिसकी वजह से ही जनता ने पिछले चुनाव में करारा जवाब दिया और उनकी करारी हार हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *