मोटर सायकल सवार को बचाते पीएमजीएस वाई के वैन पेड़ से टकराया, वाहन चालक और उपयंत्री जख्मी
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे मार्ग में सिकासार मोड की घटना, रायपुर किया गया रेफर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 13 किलोमीटर दुर नेशनल हाईवे मैनपुर गरियाबंद मुख्य मार्ग में आज शुक्रवार को सुबह 8 बजे के आसपास मोटर सायकल सवार को बचाने के कारण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की लैब वैन पेड़ से टकरा गई और वह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे वैन में सवार वाहन चालक पुखराज साहू गभींर रूप से घायल हो गये एंव उपयंत्री निशांत देवांगन को भी चोट आई है। जिन्हे तत्काल प्रारंभिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह गरियाबंद के तरफ से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लैब वैन गरियाबंद से मैनपुर की तरफ आ रही थी कि अचानक सिकासार मोड के पास से एक मोटर सायकल में तीन लोग सवार थे और सड़क पर आ गये।
वैन के वाहन चालक ने मोटर सायकल सवार को बचाने के लिए जैसे ही ब्रेक मारा वाहन के चक्के फिसल गये और सडक किनारे पेड से टकरा गया, जिससे प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के वैन के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गये और वैन क्षतिग्रस्त हो गया। वही वैन के चालक पुखराज साहू को गंभीर चोट लगी है जिनका प्रारंभिक उपचार जिला अस्पताल में करने के बाद रायपुर रिफर किया गया है तथा उपयंत्री निशांत देवागन भी घायल हो गये है।