जय वंदेमातरम संघठन द्वारा पाकिस्तान व बांग्लादेश का पुतला जलाया गया
1 min readबिलासपुर:जय वन्देमातरम संगठन के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर मे आर्टिकल 370 हटने के बाद अब आतंकियों की बौखलाहट खुलकर सामने आने लगी है। आतंकवादी अब आम नागरिकों को निशाना बनाकर घाटी में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर मे दो शिक्षकों की हत्या के बाद घाटी में पिछले दिनों में मारे गए आम नागरिकों की संख्या बढ़ते जा रही है। आतंकी ज्यादातर घाटी के हिन्दुओं और गैर मुस्लिमों को निशाना बना रहे हैं।
इनमें से छह की हत्या शहर में हुई है। इनमें चार अल्पसंख्यक समुदाय से थे। इस तरह से देखा जाए तो एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर को 90 के दशक में लौटाने की साजिश हो रही है। ठीक उसी प्रकार बांग्लादेश मे भी पिछले एक हफ्ते में हिंदूओ पर अत्याचार के बड़े मामले सामने आ चुके हैं। पहली घटना चांदपुर जिले में नवरात्रि के दौरान हुई, जहां कटरपंथियो की भीड़ ने हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया। इस हमले में भगवान की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई, वहीं अपराधियों की ओर से फायरिंग में कई हिंदुओं की मौत की भी खबर सामने आई।
ऐसी ही एक और घटना शनिवार को भी हुई, जब कट्टरपंथियों ने फेनी में हिंदुओं के मंदिर और दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। घटना में कम से कम 80 लोग घायल हुये है ।
जय वंदेमातरम संगठन इन घटनाओं का पुरजोर विरोध करता है आज जय वंदेमातरम संगठन ने विरोध स्वरूप तोरवा गुरुनानक चौक मे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान व बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का पुतला दहन किया ।
आज के इस कार्यक्रम मे जय वंदेमातरम संगठन के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सिंह , नगर सह मंत्री रूपेश यादव नगर संयोजक आकाश कछवाहा, तोरवा प्रखंड संयोजक माधव साहू , सुरजीत सिंह, मनीष मूलचंदानी , अवदेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे ।