हाथियों का दल नेशनल हाईवे को पार कर पहुंचा गोबरा के जंगल, ग्रामीणों में भारी दहशत
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर क्षेत्र में कल एक महिला को हाथियों के दल ने मौत के घाट उतारा था
मैनपुर। मैनपुर वन परिक्षेत्र में पिछले पांच दिनो से हाथियों का दल लगातार गांव के नजदीक पहुच रहा है, गुरूवार रात को दबनई ग्राम से लगे खेत में बने झोपडी में निवास करने वाले महिला को बेरहमी से मौत के घाट उतारने के बाद हाथियों का दल तुपेंगा और गोपालपुर के पहाडी क्षेत्र के किनारे से गुजरते हुए आज शुक्रवार को दोपहर 03 बजे के आसपास घनघोर जंगल गोबरा पहुंच चुका है। गोबरा मैनपुर वन परिक्षेत्र के धमतरी जिले से लगे हुए जंगल है और हाथियों का दल जिसमें 32 से 34 हाथी बताये जा रहे हैं। यह अभी गोबरा के नजदीक कांटीपारा के विशाल नदी में अटखेलिया करते दिखाई दिया है। हाथियों का दल इस बार काफी आक्रमण नजर आ रहे हैं। ज़हां से भी हाथियो का दल गुजर रहा है।
लगातार बारिश के चलते हाथी का दल पुरी तरह मदमस्त होकर जमकर चिंघाड लगा रहा है। हाथियों के चिंघाड से मैनपुर वन परिक्षेत्र के जंगल इन दिनों दहल उठा है। वही हाथियों के द्वारा एक महिला को सुण्ड से पटककर पैर में रौंद देने से महिला की दर्दनाक मौत हो जाने से क्षेत्र में भारी दहशत देखने को मिल रही है, और इन दिनो खेती किसानी का कार्य जारी है, किसानो का खेत जंगल से लगे हुए है। और किसान खेत जाने के लिए डर रहे हैं। रात के समय गांव युवा हाथी प्रभावित ग्रामो के सीमा में रतजगा करते नजर आ रहे है कही हाथी अचानक कोई भी गांव में धमक न जाए इस डर से ग्राम के युवा हाथी प्रभावित ग्रामो में रात रात भर जागकर गांव वालो की सुरक्षा में लगे हुए है।